जयपुर-ग्राम कनकपुरा के बजरी मंडी रोड पर मांडणा गार्डन से रोड का निर्माण किया गया संस्कृति स्कूल के सामने जेडीए द्वारा बिना वाटर लेवल निकाले सड़क का निर्माण कर दिया जो आमजन के लिए राहत की जगह आफत बन गई।
जेडीए ने ना तो वाटर हार्वेस्टिंग देखा न रोड़ लेवल देखा पहली बरसात में ही लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
टू व्हीलर से आने जाने के लिए इस पानी में से निकलना संभव नहीं है फोर व्हीलर वाले भी जलभराव को देख कर डर जाते हैं यदि इस पर जेडीए जरा सा भी ध्यान दे और वाटर लेवल सही कर दे तो पानी की निकासी आराम से हो सकती है तथा हजारों की संख्या में मुख्य सड़क से आने जाने वालों की यह समस्या मिट सकती है।
तहलका डॉट न्यूज़