November 28, 2024
Picsart_23-06-04_04-54-02-930

जयपुर मे आज होने वाले माली महासंगम मे शामिल होने को लेकर सैनी समाज रमेश सैनी फरमेवाला (अध्यक्ष सैनी समाज विकास आदर्श संस्था) ने प्रदेश भर के समाज बंधुओ से अपील की हैं कि माली महासंगम को सफल बनाने एंव राजनितिक भागीदारी मे समाज को मजबुत बनाने के लिए हर जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे जयपुर पहुचें।

रमेश सैनी फरमेवाला (अध्यक्ष सैनी समाज विकास आदर्श संस्था) ने बताया की आने वाले राजस्थान प्रदेश के विधानसभा चुनाव मे माली समाज अपने हक अधिकार के लिए सभीं राजनितिक दलों को सचेत अपने हिस्सेदारी तय करेगां। समाज राजनितिक रूप से आगें बढ़े ओर शिक्षा के क्षेत्र मे युवा अपना स्थान तय करे ये सब मुख्य मुद्दा होगा महासंगम का। पिछले दिनो से समाज की आरक्षण की मांग को सरकार को मानने के लिए हम सरकार से अपील करेगें।

मांगों का जिक्र करते हुए रमेश सैनी फरमेवाला ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्री बाई फुले द्वारा समाज सुधार, शैक्षिक सुधार, एवं तत्कालीन सामाजिक कुरीतियां को दूर करने के लिए किए गए कार्यों के लिए उन्हें भारत रत्न दिया जाए। सावित्रीबाई फुले द्वारा महिला शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों को देखते हुए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाए। इसके लिए विद्यालयों में फुले दंपति से संबंधित कहानी को पढ़ाने के लिए पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. नए संसद भवन में पुरानी संसद भवन की भांति महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा लगाया जाना चाहिए।

आरक्षण आन्दोलन के दौरान समाज बंधुओ पर लगे मुक़दमे वापस हो ये विशेष मांग होगी समाज के महासंगम मे। समाज आने वाले समय मे एकजुट होकर फैसला लेगा। जिले मे महासंगम को लेकर समाज बंधुओ मे जोश हैं चारो ओर महासंगम को लेकर तैयारिया पूरी हो चुकी हैं।

रमेश सैनी फरमेवाला (अध्यक्ष सैनी समाज विकास आदर्श संस्था) कहा की आज राजस्थान माली समाज की ताकत देखेगां। मुझें पुर्ण विश्वास हैं कि आज जयपुर में लाखों की संख्या में समाज बंधु जुटेंगे।