May 20, 2024

विराटनगर: 32 दिनों से उपखंड मुख्यालय विराटनगर के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे क्षेत्रवासी कड़ी धूप में सरकार के सकारात्मक संदेश का इंतजार कर रहे हैं।

विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र को जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों के लोग पिछले 32 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन धरना एवं क्रमिक अनशन कर रहे हैं पिछले 4 दिनों से मौसम में जबरदस्त करवट ली है जिससे गर्मी एवं लू भरी हवाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है फिर भी धरने पर भारी संख्या में क्षेत्रवासी रोजाना पहुंच रहे हैं आज क्रमिक अनशन पर गणपत लाल शर्मा, रामचंद्र यादव, मातादीन योगी, विनोद कुमार योगी एवं ताराचंद सैनी रहें ।

इस अवसर पर संघर्ष समिति के पदाधिकारी जगदीश यादव, पवन शर्मा जवानपुरा, वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल रुड़ला, गिरिराज प्रसाद शर्मा, पूर्व सरपंच संतोष मोदी, ताराचंद सैनी, रामपाल बुनकर, सरदार बुनकर, शिवदान फागणा, सरपंच जयराम पलसानिया, महेश कुमार सैनी, प्रेम सैनी, कैलाश चंद शर्मा, बाबूलाल शर्मा, रामअवतार नारवाल, पूरणमल शर्मा, गिर्राज प्रसाद सैनी, सतीश गुर्जर, मनोज कुमार ज्योतिषी, मूलचंद सैनी, सुभाष सैनी, सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

पवन शर्मा ने कहा सरकार को आमजन की बात सुननी चाहिए क्षेत्र में सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ता जा रहा है इसलिए सरकार को शीघ्र सकारात्मक पहल करते हुए क्षेत्रवासियों की मांग माननी चाहिए ।