10वें विशाल रक्तदान शिविर में 263 यूनिट का रक्तदान हुआ
शाहपुरा (ज्ञान चन्द) शहर की अग्रणी सामाजिक संगठन रणवीर सेवा समिति के तत्वधान में उपखंड कार्यालय के सामने स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले स्कूल में समिति द्वारा 10 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एयू बैंक के राजस्थान सर्किल हेड सुल्तान पलसानिया, निम्स अस्पताल निदेशक पंकज सिंह, विशिष्ट अतिथि राजस्थान विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह,राज विश्वविद्यालय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव,गीतांजलि अस्पताल के निदेशक डॉ मंगल यादव,प्रवीण व्यास,किन्नर समाज मनोहरपुर अध्यक्ष सिमरन,देवायुष सिंह, अभिमन्यु पुनिया, मुकेश बडबडवाल, अमित बडबडवाल,डॉ.योगेश यादव,सीएम सामोता, राजकुमार अग्रवाल, राजेश हलसर,पवन शर्मा,सरदार मल यादव आदि रहे।
रक्तदान शिविर में पुष्पा ब्लड बैंक ममता बल्ड बैंक आदि टीमों ने 263 यूनिट रक्त संग्रहण किया।
इस मौके पर मंच संचालन प्रदेश महासचिव पूरणमल बुनकर ने किया।
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि रक्त से बढ़कर कोई दान नहीं है युवाओं ने रक्तदान करने से प्रसव काल, दुर्घटना,घायल मरीजों को समय पर रक्त मिल सकेगा । समिति रक्तदान ही नहीं कोरोना जैसी महामारी में भी आमजन के पर- घर पहुच राशन सामग्री,आक्सीजन, भोजन,मास्क, सेनिटाइजर आदि पहुंचाई थी। समिति अध्यक्ष विजय चौहान, सचिव अरुण सैनी ने सभी अतिथियों का साफा,माल्यार्पण, स्मृति भेंट,सम्मान पत्र भेंटकर सम्मान किया।
इस अवसर पर शहीद मुकेश कुमार बुनकर के परिजनों का सम्मान किया गया।
इस दौरान रोशन बागड़ी,किरण शर्मा, अर्जुन रोलानिया, आशीष गोयल, मालीराम सैनी,मुकेश जोधुपुरा,आर के सेवा समिति अध्यक्ष रोहिताश भडाणा,पूर्व पार्षद रामवतार गुर्जर,जय श्री राम सेवा समिती सदस्य रमेश कुमावत,धर्मपाल यादव आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर समिति सदस्य विक्रम कसाणा, महासचिव डॉ.पूरणमल बुनकर,सीएम अटल, पूर्व उपाध्यक्ष राहुल कुमावत,अमर सिंह पलसानिया,तरुण गुर्जर,बृजमोहन चौधरी,राम सिंह कसाणा,दीपक छिपा, राहुल खान,रामकरण गुर्जर,ललित मारवाल, अमित राज कश्यप, विष्णु शर्मा,सचिन वर्मा,गौरव चौहान, कृष्ण सारण,रजनीश गुर्जर,अमित यादव, केशव सैन,जीतू यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।