May 20, 2024

नागौर-रियाबड़ी (पवन सागर) जिले के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर सुबोध अग्रवाल श्रीमान निदेशक महोदय श्री संदेश नायक खान एवम भू विज्ञान विभाग उदयपुर राजस्थान के आदेशों की पालना में अवैध खनन निर्गमन के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान श्रीमान जिला कलेक्टर श्री पीयूष सावरिया,श्रीमान पुलिस अधीक्षक नागौर श्री राम मूर्ति जोशी श्रीमान अधीक्षण अभियन्ता अजमेर श्री जे के गुरु बक्शानी व श्री मनोज कुमार तंवर सहायक खनि अभियन्ता गोटन के निर्देशन में कार्यवायी करते हुए एक डंपर को खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करते हुए निकट ग्राम डेगाना में जप्त किया गया। तथा दो ट्रैक्टर ट्राली बजरी को पादू कलां में तथा एक ट्रैक्टर ट्राली चिनाई को मेड़ता रोड तथा एक ट्रैक्टर ट्राली बजरी को मेड़ता सिटी व दो ट्रैक्टर ट्राली बजरी 4 ट्रैक्टर ट्राली चिनाई पत्थर को गोटन में जप्त किया गया।

खनिज विभाग गोटन पुलिस टीम पादु कला मेड़ता रोड मेड़ता सिटी गोटन डेगाना थावला के जाप्ते के साथ थानाधिकारी श्रीमती सुमन श्री सुख राम चोटिया ci डेगाना श्री राजपाल सिंह मेड़ता रोड श्री रोशन जी मेड़ता सिटी श्री गोपाल कृष्ण चौधरी गोटन सतीश सिंह चौहान सर्वेयर खनिज विभाग गोटन द्वारा करवाई की गई।

कुल 11 वाहनों को अवैध खनन कर निर्गमन करते जप्त सरकार किया गया सभी पर 985900 रू नौ लाख पिचासी हजार नौ सो रुपे का जुर्माना लगाया तथा थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।