May 4, 2024

बिजयनगर :(अनिल सैन) शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजयनगर की ओर से होली स्नेह मिलन कार्यक्रम और नगर अभ्यास वर्ग देवनारायण मंदिर परिसर में संपन्न हुआ

प्रातः 10:00 बजे देवनारायण मंदिर परिसर में नगर कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें एबीवीपी के जिला संयोजक धनराज रेगर ने विजयनगर नगर की नई कार्यकारिणी वह तीनों महाविद्यालय की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।

बैठक के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के स्नेहभोज कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी । और डीजे की धुन पर देशभक्ति गीतों पर डांस किया ।

कार्यक्रम में आर एस एस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, भारत विकास परिषद, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, पार्षदगण, व अनेक जनप्रतिनिधियों व समाज सेवकों ने भाग लिया l सभी का एबीपी कार्यकर्ताओं द्वारा दुपट्टा पर ना कर वह तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता कैलाश गुर्जर, गुलाबपुरा पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, नवीन जी शर्मा, बच्चू सिंह बेसला, भंवर लाल जी बुला, भाजपा नेता पूर्व विधायक सरपंच सुभाष वर्मा, भिनाय प्रधान प्रतिनिधि संजय जी लोड़ा, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश जयदिया, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश कवर, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बडौला, संजय जी कुमावत, भील समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष धर्मीचंद जी कपासिया, वार्ड नंबर 1 पार्षद निधि शर्मा, पार्षद ओमप्रकाश जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदेव जी पांड्या, धर्मी चंद जी व्यास, विश्व हिंदू परिषद के धनराज जी कावड़िया, राजेंद्र जी शर्मा, आर एस एस के प्रहलाद जी जाट, पदम जी मुनोत, देवेंद्र जी पीपरवाल एवं अन्य कई नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद थे

एबीवीपी के जिला संयोजक धनराज रेगर ने विजयनगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की । जिसमें नितिन मुकेश प्रजापत को नगर मंत्री, नगर अध्यक्ष से पवन जी पारीक, सुनील कुमार जांगिड़, बलराम जोशी, बुधराज माली, उज्जवल राठौड़, ललित मेवाड़ा,भागचंद तिवारी को नगर सहमंत्री का दायित्व दिया गया । स्थानीय महाविद्यालय की कार्यकारिणी में प्राज्ञ महाविद्यालय से इकाई अध्यक्ष अभिषेक पारीक को व इकाई उपाध्यक्ष असीम वर्मा को जिम्मेदारी दी गई और राजकीय महाविद्यालय से इकाई अध्यक्ष आयुष सोनी व उपाध्यक्ष महादेव मारू, देवराज गुर्जर, कन्हैया लाल खटीक को इकाई सचिव, छात्रा प्रमुख आरती रेगर, छात्रा सह प्रमुख खुशबू रावत, मुस्कान बानो, शिवानी गुर्जर, कविता वैष्णव को जिम्मेदारी दी गई संजीवनी महाविद्यालय की कार्यकारिणी में इकाई अध्यक्ष तुषार कतीरिया, इकाई उपाध्यक्ष पवन प्रजापत, इकाई सचिव अमन सेन, छात्रा प्रमुख उमा साहू, छात्रा सह प्रमुख मुफलिस बानो पूजा पारीक अंजली जांगिड़ सलोनी सिसोदिया आदि को जिम्मेदारी दी गई

सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में तरुण जी शर्मा, सिद्धार्थ जी बघेरवाल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नीलू वैष्णव रजत कुमावत, पूर्व विभाग संयोजक रितेश मेवाड़ा, बंटी पांड्या, भोलूराम मेघवंशी, अश्विनी शर्मा, महेंद्र नाथ योगी, अभिषेक अरोड़ा, कविता सेन, मुस्कान बानो, अन्नु सेन सन्नु सोनी, करण देवतवाल व सेकडो की संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।