May 3, 2024

बिजयनगर:( अनिल सेन) लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक व भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति ,निहाल चंद आशीष अमित सांड के सयुक्त तत्वाधान मे दिव्यांग उपकरण वितरण कैंप में आज दिव्यांगों को दिए गए 350 नि :शुल्क उपकरण दिये गये व कृष्णा होस्पीटल की द्वारा आयोजित कैम्प मे 88 नागरिको की निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व 25 आदमीयो को चयनित कर निःशुल्क ओपरेशन करवाये गये।

इस उपकरण वितरण कैम्प मे 25कृत्रिम हाथ, 20कृत्रिम पैर , 79कान की मशीन ,25कैलीपर , 31हाथ की छडिया ,50 बैशाखिया , 40वीलचेयर , 80टाईसाईकल निःशुल्क वितरण किया गया!

इस कैंप में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन दिलीप तोषनीवाल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी निशान जैन, भारतीय जनता पार्टी पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक श्रीमती अनिता भदेल,श्री श्री 1008 बाबा बालक नाथ महन्त आगूचा महत्त,सुरेश मेहरा, देवलिया रानी सा निर्मल कवर जी, पूर्व उपजिला प्रमुख टीकम चौधरी , सतीक्ष ओझा ,फलामादा सरपंच महिपाल चुणावत, धनराज जी कावडिया , राजीव भिचर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सराणा ,प्रहलाद जी शर्मा , क्लब सचीव ज्ञानचन्द प्रजापत, रिजन चैयरमैन दीपक माहेश्वरी , सुरेश जी मेहरा अजमेर सभांग कोडीनेटर व ज्वाईट सैकेटरी , विनोद शर्मा 10 सहायक कर्मचारी, लुधियाना से अरविन्दर सिह व टीम , कृष्णा होस्पीटल डाँ कमल किशोर शर्मा डाँ सुनिल जी, डॉ दीपक पायक, राधे जी, सोनूजी, किशन जी, सुरेन्द्र मय टीम आज कैम्प मे छीपा समाज व बहुत सी समाज सेवी संस्थाओं द्वारा द्वियांगा की सेवा सहायता कि गई!

इस मौके पर अभिषेक रांका, निपुल छाजेड , शेखर सांड, सौरभ नागौरी अरिहन्त लोढा ,निहाल मुणोत , सौरभ भण्डारी, लोकेश रांका, राकेश रांका, मुकेश तायल, लोकेश पीपाडा, महावीर भटवेडा, प्रमोद पाटोदी, संजय महावर , राजेन्द्र लोढा , त्रिलोक मुदंडा, राहुल बाबेल, मनोज बंशाली, राहुल छाजेड, समाज सेवी सोनू भाटी, देवकी तोलाणी, आदि मौजूद थे इस मौके पर । ड्रिस्टीक गर्वनर लॉयन दिलीप तोषनीवाल ने बताया कि दिव्यांग सेवा से बड कर दूसरी कोई सेवा नही है जो मानव को आत्म संतुष्ठी प्रदान करती है यदि दिव्यांग व्यक्ति भी अपने मन में कुछ करने की ठान लेता है, तो वह भी जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करके समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सकता है। हमें दिव्यांग व्यक्तियों का हमेशा मनोबल बढ़ाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।