रियांबड़ी:( पवन सागर) रियांबड़ी के सुरियास गाँव में बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री दादा दरबार सिद्धनाथ महादेव मंदिर जोधपुर महंत मुनेश्वरगिरी महाराज, रास मंडी पीर नारायण नाथ, विशेष अतिथि जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर के अचलानंद गिरी व सरंक्षक किशन बाबा धूणा मंहत वैधगिरी के सानिध्य में हुआ। श्रीकिशन बाबा का धूणा से कथा स्थल तक बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।
जहां आयोजनकर्ता मिठूलाल, रामलाल, सम्पतराज तड़बा जोशी परिवार ने भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई। कथा व्यास संत रामप्रसाद महाराज ने अपने प्रवचनों में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। महाराज ने कहा कि कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। साथ ही शाम सवा 7 से 9 बजे तक संत अमृतराम महाराज के मुखारबिंद से नानी बाई का मायरा का आयोजन किया जाएगा। 12 मार्च को रात्रि 8 बजे से गो माता के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा। 13 मार्च को सुबह 9 बजे से शिव परिवार, तिरुपति बालाजी, रामदरबार, श्री दत्तात्रेय, महालक्ष्मी, सरस्वती माता एवं नवग्रह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी दिन सवा 12 बजे से महाप्रसादी का आयोजन होगा।
इस दौरान खेड़ा धूणा मंहत रामनाथ, बलरामगिरी, समाजसेवी राजवीर सिंह,एडवोकेट रामकिशोर तिवाड़ी, नरपत शर्मा, धन्नाराम कुमावत, पर्वत शर्मा, धन्नाराम कड़वासरा, पूनाराम कड़वासरा, सवाईराम देवासी, सुवाराम मेघवाल, गणपत राम बालोटिया, लिखमाराम भाटी, शंकरलाल देवासी, अशोक जोशी, दीपेंद्र सिंह, महावीर जोशी सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज़