May 18, 2024

एक अनोखी पहल मानव सेवा समिति के तत्वाधान में एक अनोखी पहल मानव सेवा समिति की संस्थापक सुमन सिंह और ओले सर्विसेज प्रा. लि. की निदेशक सुनीता कुमावत व संतोष प्रजापत ने मिलकर श्री खाटू श्याम जी लक्खी मेले में पदयात्रियों के लिए 10 दिवसीय 24 घंटे निशुल्क चिकित्सा , फिजियो थेरेपी अथवा राहत सेवा केंद्र का आयोजन किया | जिसमें एक लाख से अधिक पद यात्रियों को निशुल्क चिकित्सा व अन्य सेवाएं प्रदान की!

कार्यक्रम में डॉ. अविनाश सैनी, डॉ. के के कुमावत, डॉ. राजेंद्र यादव डॉ. दीपिका यादव, डॉ. संजय खंडेलवाल, सुवालाल प्रजापत, धर्मेंद्र जी , समाजसेवी अंतिम राठौड़, सुनीता शर्मा, नितेश शर्मा, विकास और अन्य नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी! संस्थापक सुमन सिंह ने बताया कि कैंप का आयोजन निस्वार्थ भावना से भक्तों की सेवा हेतु किया गया और सभी लोगों को कैंप में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया !

ओले सर्विसेज निदेशक सुनीता कुमावत ने कहा शिविर का आयोजन “नर सेवा नारायण सेवा” को मानकर भक्तों की सेवा हेतु दिनांक 22 फरवरी से 3 मार्च रात्रि तक किया।

तहलका डॉट न्यूज़