May 2, 2024

बिजयनगर:(अनिल सेन)

जोधपुर में पिछले दिनों वकील की हत्या के बाद प्रदेशभर के वकील आक्रोशित हैं। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर अदालतों में न्यायिक कार्य बहिष्कार कर रखा है।

गुरुवार को अधिवक्ता संघ बिजयनगर द्वारा पूनम चंद शर्मा अध्यक्ष के नेतृत्व में राजस्थान सरकार को तहसीलदार के जरिए ज्ञापन दिया गया है।

इस दौरान नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा सत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित करवाकर इसे लागू करवाने की मांग की।अभिभाषक परिषद जिलाध्यक्ष कमलेश दुबे ने बताया कि प्रदेश में पिछले कुछ समय में लगातार अधिवक्ताओं पर हमले बढ़े हैं। अधिवक्ता भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं। चुनावी वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया था, उसको पूरा करने की मांग की जा रही है।

राज्य सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए और घोषणा पत्र में किए गए एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल को लागू कर वादे को पूरा करना चाहिए। अन्यथा अधिवक्ता महापंचायत द्वारा 10 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा ।

तहलका डॉट न्यूज़