May 20, 2024

बिजयनगर बार के अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने तक भूख हड़ताल पर रहेंगे-पूनम चंद शर्मा

बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान के मनोनीत सदस्य डॉ.मनोज आहूजा ने दिया समर्थन

बिजयनगर(अनिल सेन) एसोसिएशन बिजयनगर के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है।बार एसोसिएशन बिजयनगर के अध्यक्ष पूनमचंद शर्मा ने बताया कि देश एवं प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ आए दिन अपहरण एवं मारपीट की घटनाएं घटित हो रही है।जिससे अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार में भय एवं अनहोनी की आशंका व्याप्त हो चुकी है।एवं कई अधिवक्ता मानसिक तनाव ग्रस्त होकर आत्महत्या की घटनाएं भी कर चुके हैं।

जोधपुर के अधिवक्ता जुगराज सिंह चौहान की दिन दहाड़े हुई नृशन्स हत्या के बाद से ही प्रदेश के सभी अधिवक्ता समुदाय में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका है इस असुरक्षा के माहौल में अधिवक्ता पीड़ित पक्षकारों कि न्यायालय व अन्य संस्थाओं में निष्पक्ष पैरवी करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं,स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पैरवी एवं पीड़ितों को न्याय एवं कानून व्यवस्था को सुचारू एवं सही संचालन के लिए अधिवक्ताओं को राज्य सरकारों द्वारा सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जाना आवश्यक है।

अधिवक्ताओं ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री गहलोत को ज्ञापन भेजकर विधानसभा सत्र में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है उसके बाद भी सरकार द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है।इसलिए बार एसोसिएशन बिजयनगर के अधिवक्ता रामनिवास जाट व यदुपति त्रिपाठी आज से भूख हड़ताल पर बैठे हैं।इस अवसर पर आज अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के संभागीय अध्यक्ष अधिवक्ता डॉ.मनोज़ आहूजा ने बिजयनगर पहुंचकर अधिवक्ताओ की हड़ताल का समर्थन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की कि इसी विधानसभा सत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित किया जाए जिससे अधिवक्ताओ को सुरक्षा प्रदान करवायी जा सके,साथ ही उन्होंने कहा कि क़ानून व न्यायपालिका की रक्षा करने वाले अधिवक्ता ही असुरक्षित रहेंगे तो आम जनता को कैसे न्याय मिल पाएगा।

इस मोके पर अधिवक्ता श्वेता भंडारी ने हाथ पर मेहंदी रचते हुए अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग की।इस मोके पर बिजयनगर बार के अध्यक्ष पूनमचंद शर्मा,सचिव गुलाम मुस्तफा,उपाध्यक्ष दिनेश टांक, कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा,संरक्षक भवानी प्रताप सिंह,पूर्व अध्यक्ष गोविन्द नारायण शर्मा,पूर्व अध्यक्ष धीरज मालवीया,प्रवक्ता आशीष त्रिपाठी,धीरज खेतावत,विजय सिंह,युद्पति त्रिपाठी,महेश पांड्या,ताराचंद पांड्या,अशोक शर्मा,युगल किशोर मालवीया,सुनील खत्री,दिनेश राका,बलवीर तेली, अमित जोशी,मोहम्मद इकबाल, रामनिवास जाट,अभिषेक टेलर, विनय पोखरना,दिलीप रासलोत,श्वेता भंडारी,रवि पारीक,अरिहंत लोढ़ा, अरुण सोनी,विजय पारीक आदि मौजूद रहे।संघ के प्रवक्ता आशीष त्रिपाठी द्वारा उक्त जानकारी दी गई।