May 6, 2024

बिजयनगर:(अनिल सैन) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आज राजस्थान का बजट पेश करेंगे। इस बजट के बारे में खुद गहलोत सरकार कई दिनों से प्रचार करने में लगी है, जिससे तीन बातें साफ हो गईं है कि इस बार बहुत कुछ नया होगा। बचत, राहत और बढ़त की बात हो रही है।

वैसे प्रदेश में बजट से पांच बातों की खूब चर्चा है। नए जिलों और सम्भागों, महिलाओं के बसों में फ्री यात्रा, युवाओं के लिए रोजगार, 250 से 300 यूनिट बिजली और किसानों को पेंशन के साथ रोजगार भत्ता की चर्चा बहुत ज्यादा है। इन्हीं पांच बड़ी बातों पर आज अमल होने की उम्मीद है। 

वही मसूदा विधानसभा को गहलोत सरकार के आगमी बजट से बहुत सी आशाऐ है। वह निम्न प्रकार है।

  • राजस्थान सरकार को जनता के हित मे पैट्रोल व डिजल पर से वैट कम करने की घोषणा करनी चाहिए!
  • राजस्थान के बेरोजगार युवाओ के लिए घोषणा
  • राज्य की बेरोजगारी प्रतिशत को कैसे कम करने का फार्मूला
  • कृषि के क्षेत्र मे किसानो के हित मे घोषणा
  • राज्य सरकार द्वारा किसानो के लिए कृषि के क्षेत्र मे आधुनिकरण का फायदा प्रत्येक ग्राम पंचायत का पहुंचाने कि व्यवस्था की घोषणा

बिजयनगर रोडवेज बस स्टैंड चालू हो और बस स्टैंड पर रोडवेज बसों का आवागमन हो और यात्री सुविधाओं का विस्तार हो

मसूदा मे रोडवेज बस स्टैंड का यात्री सुविधाजनक बनाया जावे!

विजयनगर चिकित्सालय में सो बेड की योजना को अमल में लाया जाए और आमजन के लिए चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो। सो बेड की सुविधाओं का विस्तार होने से आम जन को और राहत मिलेगी।

मसूदा विधान सभा के देवलिया रामगढ़ मसूदा भिनाय बिजयनगर मे राजकिय चिकित्सालय मे चिकित्सा व्यवस्था के आधुनिकरण की जाए

बिजयनगर में उपखंड कार्यालय खोलने की घोषणा की जावे जिससे काश्तकारों और ग्रामीण भाईयो को अपने राजस्व कार्य लिए मसूदा नही जाना पड़े अथवा मसूदा उपखंड अधिकारी का प्रति सप्ताह दो दिन का कैंप बिजयनगर में लगवाया जावे जिससे आम जन को राहत मिल सके।

मसूदा विधान सभा के किसानो को वर्तमान मे बारीश से हुई फसलो के खराबे के मुहावजे की घोषणा

बिजय नगर मसूदा भिनाय में सिवरेज लाइन डलवाई जावे।

ब्यावर रामगढ़ मसूदा केकडी भिनाय सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की घोषणा की जावे।

रामगढ़ में उपतहसील व पुलिस चौकी की घोषणा होनी चाइए

ग्रामीण एरिया की सड़को की रिपेयरिंग का टेंडर होना चाहिए।

बिजयनगर रिको इंडस्ट्रियल एरिया में नए उद्योगों को कर में राहत प्रदान की जावे जिससे नए नए उद्योग लगेंगे और रोजगार के अवसरों में वृद्धि

होगी।

ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की स्कूलों को क्रमोनत की जाए

ग्रामीण एरिया में जल व बिजली की सुलभ व्यवस्था हो।
भिनाय मसूदा व विजयनगर में छात्रावास बनवाने की घोषणा हो।

साथना के रिको एरिया को डोवलपमेंट हो
मसूदा विजयनगर भिनाय की सभी सरकारी बिल्डिंग के सुव्यवस्थित करने का अलग ही बजट हो।

इस बजट मे राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण और गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले व्यक्तियो को लाभ देने वाली योजनाओं की आशा!

तहलका डॉट न्यूज