दौसा (रमेश शर्मा) :- युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र दौसा द्वारा जिला स्तरीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को होटल रावत पैलेस में किया गया।
जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया ने बताया कि विषय विशेषज्ञ सह आचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने व्यक्तित्व विकास पर विस्तृत चर्चा करते हुए समुदाय विकास एवं कम्यूनिकेशन स्किल्स के गुर सिखाए ।
डॉ गुर्जर ने कहा कि हर स्थिति में सीखने के मूड में रहे और अधिक से अधिक महान लोगों की जीवनी, सोशल थिंकर्स की किताबे पढ़े। यूथ लीडर जयपुर सुनील चौधरी और राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के निदेशक मनोहर लाल गुप्ता ने युवाओं को उद्बोधन में युवा नेतृत्व एंव सामुदायिक विकास एंव सामाजिक क्षेत्रों से युवा स्वयंसेवकों की नेतृत्व क्षमता विकसित कर आगे बढ़ने के संदर्भ में बताया।
प्रशिक्षक के रूप में कंप्यूटर इंजीनियर एवं मोटिवेशनल स्पीकर अशोक कुवाल नें डिजिटल साक्षरता पर विचार साझा करते हुए स्मार्टफोन, विभिन्न एप्स, वेबसाइट एवं सोशल मीडिया का सदुपयोग एवं साइबर क्राइम से बचने के गुर सिखाए।
इंजी. कुवाल ने कहा कि आज के डिजिटल युग में अपनी कला का सोशल मीडिया एप्स एवं वेबसाइट के माध्यम से पूरी दुनिया को आसानी से लाभ पहुंचाकर अपनी कला का परचम लहरा सकते हैं।
यूथ लीडर दौसा एंव एन.वाई.वी राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने युवाओं को व्यक्तित्व विकास पर चर्चा कर उत्साहवर्धन किया एंव मंच संचालन किया ।नेहरू युवा केन्द्र दौसा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र, टी-शर्ट और बैग देकर सम्मानित किया।
इस दौरान एपीए रमाशंकर शर्मा, एमटीएस विजय सिंह, अंबेडकर युवा जन जाग्रति मंडल निहालपुरा अध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हीरालाल महावर रामगढ़ पचवारा, दिनेश योगी, सचिन मीना नांगल राजावतान, सोहन लाल बैरवा, प्रियंका पिंगोलिया, आर्टिस्ट प्रवीण महावर एंव 40 से अधिक प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज