November 28, 2024
IMG-20230112-WA0119

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

कस्बा समेत आसपास के क्षेत्र में गुरूवार को स्वामी विवेकानंद की 160 वीं जयंती का पर्व राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष घनेश गौड़, नगर मंत्री देवेन्द्र आर्य व भीमसिंह पायला के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। वक्ताओं ने कहा कि एबीवीपी अपनी स्थापना से ही विवेकानंद जयंती को एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाता है। संचालन मधुर गोयल ने किया।

इस दौरान नरेन्द्र लादी, अनमोल गोयल, उदयसिंह गुर्जर, हर्षित सोनी, रितिक सोनी, पूजा जाट, वर्षा, प्रिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में प्राचार्य डॉ. उर्मिल महलावत की अध्यक्षता में मनाई गई।

इस दौरान डॉ. विनोद भारद्वाज, डॉ. पीसी जाट, प्रो. सुरेश यादव, डॉ. प्रभात शर्मा, प्रो. सज्जन सिंह यादव ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान की बात कही। इस दौरान डॉ. आर पी गुर्जर, डॉ. मधु नागर, डॉ. पदमा मीणा, प्रो. संदीप कुमार आर्य समेत अन्य मौजूद रहे। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविधालय में डॉ. भावना चौधरी की अध्यक्षता में विवेकानंद जयंती का पर्व मनाया गया।

वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन सहित उनके आध्यात्म, राष्ट्रीय भक्ति व कर्मठता पर प्रकाश डाला। डॉ. रामकुमार गुर्जर ने कहा कि उठो, जागो व तब तक मत रूको जब तक तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते ध्येय वाक्य से विधार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिये। इस दौरान प्रो. विमल कुमार यादव, डॉ. कमलेश यादव, प्रो. प्रतिभा पोषवाल, प्रो. विशम्भर दयाल, प्रो. ओमप्रकाश कपुरिया, प्रो. मनोज सैनी समेत महाविधालय स्टॉफ व विधार्थी मौजूद रहे।

डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पीजी महाविधालय में प्राचार्य डॉ. एच.एन. धोलीवाल ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा इस देश के निर्माता है, स्वामी जी का जीवन सम्पूर्ण मानव जाति के लिए प्रेरणादायी है। कार्यक्रम की शुरूआत उनके चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुई।

इस दौरान उप प्राचार्य उमराव लाल, पीटीआई रामपाल यादव, प्रो. आरपी धोलीवाल, संतोष सैनी, विजय सिंह, कविता साहनी समेत स्टॉफ सदस्य व विधार्थी मौजूद थे। ग्राम पवाना अहीर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में स्वामी विवेकानंद जयंती पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इस दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधार्थी एकता कंवर, साक्षी यादव, दीप्ती कुमावत, राकेश मीणा, शिवानी आर्य, निशा मीणा, आशीष कुमावत को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने स्वामी जी के जीवन पर व्याख्यान दिया। इस दौरान प्र्रवक्ता रामकरण यादव, प्रकाश चंद यादव, अजय छीपी, सुमन चौहान आदि वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये।