May 19, 2024

बिजयनगर:(अनिल सेन)
लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा आयोजित क्लासिक चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे बाबा बालक नाथ आगूचा,जी एल गेलहोत्रा,नवीन शर्मा ,आशीष सांड ,प्रह्लाद शर्मा,मुकेशकांवर राठौड़,सुभाष वर्मा,राकेश पगारिया ने फीता काटकर क्रिकेट टूनामेट उद्घाटन किया! 10 जनवरी 2023 से लायंस क्लब क्लासिक की सुपर 7 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है आज प्रथम दिन 12 टीमों के मैच नियमानुसार करवाए गए!

लायंस क्लब क्लासिक के उद्घाटन समारोह में पधार का बाबा बालक नाथ ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि खेला का वैदिक काल से हमारे जीवन में महत्व महत्व था वैदिक काल मे भी अनेंको खेल खेल जाते थे. वैदिक काल में खेलों का महत्व इसलिए भी अधिक था क्योंकि उस समय युद्ध बड़े स्तर पर होते थे. जिसके लिए शारीरिक तौर पर फिट होना बहुत जरूरी होता है तथा इसके साथ ही युद्ध अभ्यास भी एक महत्वपूर्ण कारक होता है.बच्चों के विकास में खेल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

बच्चों में खेल से ही सीखने और समझने की क्षमता का विकास होता है। बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में खेल काफी सहायता करते हैं।

इस मौके पर लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक के अध्यक्ष आशीष सांड, ड्रिस्टीक PRO राकेश पगरिया, प्रातीय कोषाध्यक्ष जी एल गहलोत्रा, सुरेन्द्र जैन रिजीन1 चैयरमैन क्लब सचीव ज्ञानचन्द प्रजापत, रिजन चैयरमैन दीपक मेहश्वरी , अभिषेक रांका , मुकेश तायल, प्रकाश जोगड, निहाल मुणोत, रमेश रांका, सोनू गोधा, संदिप चौरडिया, संजय महावर, पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा, पूर्व प्रधान प्रहलाद शर्मा, मुकेश कंवर राठौड, सुभाष वर्मा, टीकम चौधरी, कैलाश चौधरी, प्रेमराज गर्ग , शिवराज जाट,सोनू गोधा, पार्षद गण मनीष वैष्णव राजू आसवानी, अमित मोदी शिवराज वैष्णव, पार्षद प्रतिनिधि गण कैलाश गुर्जर ,लोकेश पीपाडा, मोनू वर्मा, यशमीण, मुकेश चौधरी,संदीप चौरडिया, मूलचन्द सरगरा, पीरू साहू , आदि गणमान्य नागरीक मौजूद थे