May 19, 2024

रिलायंस जियो ने राजस्थान में 5जी सेवा शुरू होने का एलान कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दोपहर 12 बजे भामाशाह टेक्नो हब जयपुर में जियो की 5 सेवा को लॉन्च किया. फिलहाल के लिए चुनिंदा शहरों में 5जी की सेवा शुरू हुई है. पहले चरण में राजधानी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के उपभोक्ताओं को जियो की सुविधा मिलेगी. 5जी नई सेवा होने के कारण लोगों को चलाने में कंफ्यूजन हो रहा है. एबीपी न्यूज ने रिलायंस के अधिकारी से बात कर जानना चाहा कि उपभोक्ता 5जी एक्सेस कैसे कर सकते हैं.

5जी को एक्सेस करने के लिए माय जियो एप डाउनलोड करना होगा. आपके जियो नंबर से लॉग इन करना होगा. इसके बाद मोबाइल वेरिफाई करेगा कि आपका सेट 5जी है या नहीं.

अगर 5जी सेट हुआ तो चल जाएगा और नेटवर्क पकड़ लेगा. 5जी सेट नहीं होने पर 5जी मोबाइल खरीदने को कहेगा. इसके साथ ही मोबाइल के सेटिंग में सिस्टम अपडेट भी करना होगा और साथ ही मोबाइल सेटिंग के नेटवर्क सलेक्शन में 5जी नेटवर्क को ऑन करना होगा. इसके बाद आप 5जी चला सकते हैं.