November 24, 2024
IMG-20221231-WA0111

सरकारी विधालयों के बच्चों को स्वेटर, जुते व मौजे का किया वितरण

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

क्षेत्र के पूर्व विधायक, समाजसेवी व स्वतंत्रता सेनानी स्व. मुक्ति लाल मोदी की 24 वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को कस्बा स्थित नगर परिषद् पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एड. अशोक कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मुक्ति लाल मोदी स्मृति संस्थान एवं अग्रवाल समाज समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी ओम मुनि व आर्य समाज द्वारा हवन का आयोजन कर स्वतंत्रता सेनानी स्व. मुक्ति लाल मोदी को श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद श्री रेवाला धाम मलपुरा के पीठाधीश्वर स्वामी गणेशानन्द द्वारा उद्बोधन दिया गया।

इस मौके पर समिति की ओर से सरकारी विधालयों के कक्षा 01 से 08 तक के बच्चों को स्वेटर, जुते व मौजे का वितरण किया गया। सर्दी के मौसम में स्वेटर, जुते व मौजे मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठेे। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी देवेन्द्र दलाल, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश गोयल व शंकरलाल कसाना, बी के लक्ष्मी बहन, रघुवीर गोयल, एड. बजरंग लाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

समाजसेवी एड. अशोक कुमार बंसल ने धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए पूर्व विधायक स्व. मुक्ति लाल मोदी के कार्यकाल में क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनवाते हुए कहा कि स्व. मोदी ने वर्ष 1962 में कोटपूतली में राजकीय एलबीएस महाविधालय की स्थापना की, जिससे शिक्षित होकर मजदूर, किसान व गरीब परिवार के बच्चे आज देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत है तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है।

वर्ष 1972 में कोटपूतली में 150 बैडों की क्षमता वाला राजकीय बीडीएम अस्पताल बनवाया। जिसमें कोटपूतली क्षेत्र व आसपास के सभी वर्गो के लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें मिल रही है। वर्ष 1985 में ग्रामीण वर्ग के किसानों को उन्नत तरीके से कृषि करने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र गोनेड़ा की स्थापना करवाई।

वर्ष 1996 में कोटपूतली क्षेत्र को राजकीय पाना देवी कन्या महाविधालय की सौगात दी, जो कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने में मील का पत्थर साबित हुआ।