May 13, 2024

जयपुर-(डॉ अमर सिंह धाकड़) अंकित सेवा संस्थान के संयोजक प्रमोद बागडा ने किया बच्चों का सम्मान करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कोई एक खेल अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए खेलों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है।आयोजन समिति के बाल कंवर सैनी ने बताया की प्रतियोगिताजयपुर स्थित मदर लैण्ड स्कूल निवारु रोड़, झोटवाड़ा में दो दिवसीय स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आयोजित हुई जिसमे मुख्य वक्ता अर्जुन अवॉर्डी एवं राष्टीय अध्यक्ष क्रीड़ा भारती भारती गोपाल सैनी ने सम्बोधित करते हुए खिलाड़ियों को जीत एवं सकारात्मक सोच से खेलने का संदेश देते हुए लगातार मेहनत करते रहने का आग्रह किया।जयपुर के खिलाड़ियों ने बाजी मारी जिसमे लावण्या जांगिड़, सुनिधि चौधरी, प्रताप सिंह राठौड़, अंजली ठाकुर, देविका कंवर ,अंजली महेश्वरी ,ध्रुव जांगिड़ ,उत्तम वीर सिंह, भव्य ट्रेलर, अनुज सैनी ,घनश्याम सहा, राजवीर सिंह, पूनम गोस्वामी, पूनम गुर्जर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया,अलीशा सोनी, शुभम सैनी ,मयंक शर्मा, अंशु सिंह प्रजापति, भरत कुमार प्रजापति, काव्या रमोला, चारवी जांगिड़, हरीश चौधरी तवीस गुलेरिया ने सिल्वर मेडल प्राप्त कियाअक्षित राज ,आर्यन जांगिड़, पारुल शेखावत ,वंश कुमार, काव्या ठाकुर, विपुल प्रजापत ,देव पारीक , वंश सिंह शेखावत, आयुषी सैनीब्राउंस मेडल प्राप्त किया।