May 13, 2024

बिजयनगर (अनिल सेन) अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली का 116 स्थापना दिवस श्री विश्वकर्मा मंदिर बिजयनगर में समस्त जांगिड़ समाज बंधुओं की गौरवमई उपस्थिति में मनाया गया!गौरतलब है कि जांगिड़ समाज की मातृ संस्था के एक लाख से अधिक संरक्षक सदस्य बन चुके हैं ।

आज अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा अपना 116वां स्थापना दिवस मना रही है और इन 116 वर्षों में महासभा ने अनैकों कठनाइयों का सामना किया एवं समाज की अनैकों भ्रांतियों व कुरितियो को दूर भगाने तथा समाज को उच्च से सर्वोच्च ,सम्मानित ,ससुव्यवस्थित समाज बनाने हेतु अनैकों सामाजिक व राजकीय लड़ाईयां लड़ी है।

महासभा ने समाज के सरनेम के साथ ब्राह्मण शब्द राजस्व रिकार्ड में इंद्राज किये जाने हेतु भी सरकार के साथ एक लंबी लड़ाई लड़ी थी और अंततः राजस्थान सरकार के तत्कालीन राज्यपाल के द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया और राजस्थान के सबसे बड़े राजस्व न्यायालय “रेवन्यू बोर्ड अजमेर” को ये निर्देशित किया गया की ,खाती की जगह “जांगीड़ ब्राह्मण” दर्ज किया जाकर राजस्व रिकॉर्ड को दुरूस्त करें ! ये हमारे समाज के गौरान्वित व गर्व की बात थी !महासभा ने समाज के कल्याण एवं उत्थान हेतु अनैकों कानूनी लड़ाईयां भी लड़ी और अनैकों शास्त्रार्थ लड़ाईयां भी लड़ी।

महासभा के प्रधान श्री रामपाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय हर्षवाल मुख्य सलाहकार श्री श्री गोपाल चोयल ने अपने कार्यकाल में महासभा मे जागरूकता बढ़ाई और घर घर पहुंचाने में तटस्थता दिखाई जिसके फलस्वरूप आज महासभा गांव गांव ढ़ाणी ढ़ाणी पहचाने जाने लगी है ।

उन्होंने अपने कार्यकाल में सदस्यता संख्या बढ़ाई थी और समाज के भामाशाहों ,सामाजिक सेवको को आगे लाया व अनैकों महासभा विकास कार्य हुये जिन्हें बाद में रविशंकर जी ,नेमीचन्द्र जी तथा अब रामपाल जी द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है ! ये सब महासभा की ही देन हैं जो “हम सब (ज्यादातर) एक दूसरे से परिचित हुए और आपसी,तालमेल, सहयोग व समर्पण की तरफ बढ़े व हमारी सामाजिक पहचान पूरे भारत में बनाने में कामयाब” रहे ! नहीं तो ,हम हमारे एक दायरे तक ही सिमित थे ,राष्ट्रीय स्तर की पहचान बहुत कम थी ,न ही बिना किसी रिस्तेदारी के एक दूसरे से पहचान बनी थी !कार्यक्रम अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा शाखा विजयनगर के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रकाश आसलिया की अध्यक्षता में मनाया गया।

इस कार्यक्रम में प्रदेश सभा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज किंजा, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर बांस, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र कुलरिया , जिला सभा चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश निशान, मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद हर्षवाल, मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणपत लाल डायलवाल, संपत निशान सुवालाल जांगिड़, मदनलाल बीरानियां, रामलाल कुलरिया श्रीलाल लदोया ,बंटी जांगिड़, जवरीलाल जांगिड़, ओमप्रकाश जांगिड़ सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे!