आये दिन होती है सडक़ दुर्घटनायें, वारदात कर अपराधी हो जाते है फरार
कोटपूतली:(संजय जोशी)
कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अवैध कटों को बंद करने का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा शुरू किया गया है। गुरूवार को अवैध कट बंद करने की कार्यवाही निकटवर्ती पनियाला मोड़ जंक्शन के पास से शुरू की गई।
इस दौरान एनएचएआई समेत स्थानीय प्रशासन व पनियाला थाना पुलिस द्वारा कटों को बंद करवाने के लिए जेसीबी लगाकर कार्य शुरू किया गया। उल्लेखनीय है कि राजमार्ग पर बड़ी संख्या में अवैध कट है। जिससे आये दिन होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवाते है।
साथ ही स्थाई व अस्थाई रूप से अपाहिज भी हो जाते है। यही नहीं अक्सर अपराधी व बदमाश वारदात को अन्जाम देकर इन कटों से फरार भी हो जाते है। अपराधियों का पीछा करने वाली पुलिस को भी इसमें भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।
तहलका डॉट न्यूज