May 4, 2024

डॉ. एन.एस. कांवत संरक्षक, सुरजन कुमार मीणा अध्यक्ष बने

तहसील अध्यक्ष इंजी. दिनेश मीणा का किया स्वागत

कोटपूतली:(संजय जोशी)

राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ तहसील शाखा के अधीन नारेहड़ा मण्डल कार्यकारिणी के चुनाव तहसील अध्यक्ष इंजी. दिनेश मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। जहाँ सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करते हुए डॉ. एन.एस. कांवत को संरक्षक, मातादीन मीणा शुक्लावास व सुरेश कुमार मीणा भोजावास को सह संरक्षक, सुरजन कुमार मीणा नारेहड़ा को अध्यक्ष, बाबूलाल मीणा खड़ब को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर सरदाराराम मीणा सरूण्ड, राहुल मीणा खड़ब, लालाराम मीणा शुक्लावास, अजीत मीणा सरूण्ड, रमेश मीणा खड़ब व महेन्द्र मीणा नारेहड़ा को शामिल किया गया है।

वहीं सुखपाल मीणा पीटीआई को मंत्री, सुभाष मीणा नारेहड़ा को संयुक्त मंत्री, बलवीर मीणा नारेहड़ा को कोषाध्यक्ष, रमाकांत मीणा को संगठन मंत्री, राजेन्द्र मीणा को प्रवक्ता एवं दिलीप मीणा खड़ब को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया है। सदस्यों में मोहन लाल मीणा कल्याणपुरा, महेन्द्र मीणा, मातादीन मीणा खड़ब, रणकू मीणा पिचाणी, ओमप्रकाश मीणा नारेहड़ा, रमेश मीणा सरूण्ड, राजेश कुमार मीणा शुक्लावास व रविन्द्र मीणा भोजावास को शामिल किया गया है। चुनाव अधिकारी गुमान राम मीणा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई।

अध्यक्ष इंजी. दिनेश मीणा ने समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार व कुरीतियों को दूर करने की बात कही। इस दौरान लालचंद मीणा, रामरक्षपाल मीणा, सुवालाल मीणा, राजेन्द्र मीणा, हरचंद मीणा, कैलाश चंद, महेन्द्र मीणा उपसरपंच, मालीराम, रामनिवास, बजरंग मीणा पूर्व सरपंच, रमाकांत, रतन लाल, लक्ष्मण, शिम्भुदयाल, जयसिंह, सुरेन्द्र, रामस्वरूप समेत अन्य मौजूद थे।

तहसील अध्यक्ष का किया स्वागत :- इस दौरान तहसील कार्यकारिणी एवं मण्डल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सामुहिक रूप से तहसील अध्यक्ष इंजी. दिनेश मीणा का स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि मीणा ने विगत 11 नवम्बर को अपने पुत्र का दहेज मुक्त विवाह किया था। समिति की आगामी बैठक आगामी 4 दिसम्बर को आयोजित होगी।