November 24, 2024
IMG-20221114-WA0002

बिजयनगर( स्थानीय सरस्वती )उच्च माध्यमिक विद्यालय,बिजयनगर में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की जन्मजयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया ।विद्यालय प्रधानाचार्या अर्चना जैन ने बताया कि विद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री प.जवाहर लाल नेहरु को याद करते हुए आज का दिन पूर्ण रूप से बच्चों को समर्पित किया गया । आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व मुख्य अतिथि के पद पर भी बच्चों को ही स्थान दिया गया जिसमें अध्यक्ष शिव जाँगिड़, उपाध्यक्ष प्रिंस मेड़तिया व मुख्य अतिथि तरुण जाँगिड़ को बनाया गया ।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण व विद्यार्थियों ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया ।कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रधानाचार्या सुश्री अर्चना जैन व दीपा शर्मा द्वारा भारत माता व नेहरू जी की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर सभी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को कई गेम खिलाये गये जिनमे कार्ड्स प्रतियोगिता,जिसमे योगिता बैरवा प्रथम, विष्णु द्वितीय व छाया बैरवा तृतीय स्थान पर रहे । पिरामिड बनाओ प्रतियोगिता जिसमे करण रावत प्रथम, कौशल वर्मा द्वितीय व हंसराज जाँगिड़ तृतीय स्थान पर रहे व वन मिनट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे अशोक प्रथम, कुनाल चौहान द्वितीय व प्रियांशु जाँगिड़ तृतीय स्थान पर रहे।इस अवसर पर प्रधानाचार्या अर्चना जैन ने नेहरू जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में किये त्याग-समर्पण के विषय मे अपने विचार रखे । तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक श्री दुर्गाप्रसाद जी तिवाड़ी द्वारा सभी विजयी रहे बच्चों को पुरष्कृत किया गया । कार्यक्रम के अंत मे सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों पर गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा की गई जिससे सभी बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।कार्यक्रम का संचालन तृप्ति जोशी व सुरभी गर्ग द्वारा किया गया । खेल प्रभारी कोमल तिवारी रही । यह जानकारी प्रधानाचार्या अर्चना जैन द्वारा दी गई |

तहलका डॉट न्यूज