May 10, 2024

जयपुर-सुनील कुमार पुत्र नानूराम निवासी प्लॉट नंबर 186 गंगा विहार, गोकुलपुरा, कालवाड रोड, जयपुर ने पुलिस थाना करधनी में रामनिवास मंडेलिया, विवेक जादौन ,कमल दौगडा (हमारा समाचार) के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराईं है।

सुनील कुमार का कहना है कि मेरे द्वारा प्लॉट नंबर 186/186अ, गंगा विहार, गोकुलपुरा, कालवाड रोड, झोटवाड़ा जयपुर में मेरे द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर के नियमानुसार एक आवासीय इमारत का निर्माण जुलाई 2018 में शुरू किया गया था निर्माण कार्य के दौरान कमल दौगड़ा, रामनिवास मंडेलिया, विवेक जादौन नामक व्यक्ति (हमारा समाचार) कई दिनों तक परेशान करते रहे और पैसों की मांग करते रहे जैसे-जैसे निर्माण होता रहा में इनसे टाइम लेता रहा परंतु यह लोग अपने किसी परिचित व्यक्ति के नाम से जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर में झूठी शिकायत दर्ज करवाई जिस पर मैंने जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर को हर्जाना राशि दिनांक 22-5-2019 को जमा करवा कर निर्माण कार्य करता रहा।

उसके पश्चात भी यह लोग मुझे परेशान करने लगे लगभग 2019 तक मेरी इमारत का निर्माण हो चुका था तब तक यह लोग पैसों के लिए निरंतर दबाव बनाते रहे और डिमांड पूरी नहीं करने पर मेरी पूरी बिल्डिंग को सीज करने की और अपने समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित करने की धमकी देते रहे मैंने इन लोगों को 2 लाख रुपए नगद अदा किए यह पैसे मैंने मेरे परिचित व्यक्ति मदनलाल निठारवाल, निवासी रामला का बास, जयपुर के सामने दिए थे कुछ दिनों पूर्व मुझे सोशल मीडिया के जरिए ज्ञात हुआ कि यह लोग आए दिन सभी बिल्डर्स को पत्रिका की आड़ में डराते धमकाते रहते हैं और ब्लैकमेल करें इनसे पैसा वसूल करते हैं। में भी इन लोगों से पीड़ित रहा हूं इसलिए इन लोगों के खिलाफ करधनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

पुलिस ने मजमून की रिपोर्ट के आधार पर जुर्म धारा 384, 120, बी आईपीसी मैं दर्ज कर जांच जगदीश प्रसाद एसआई को सौंप दी है।

तहलका डॉट न्यूज़