May 10, 2024

जयपुर-सांगानेर तहसील के भांकरोटा में जयपुर मुस्लिम समाज के लिए कब्रिस्तान भूमि का आवंटन अति आवश्यक मामला है। इस संबंध में मुस्लिम बागवान समाज के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष इमरान बागवान और भांकरोटा के पूरे मुस्लिम समाज ने राज्य सरकार से इस संबध में ज्ञापन एवं प्रार्थना पत्र के माध्यम से कई बार निवेदन भी किया है परंन्तु जनहित में विभागीय कार्यवाही समाज के पक्ष में नहीं होने से मुस्लिम समाज उपेक्षा का शिकार हो रहा है।
ऐसे में राज्य सरकार के मंत्री और विधायक यहां तक कि सीएमओ से भी कहीं बार कलेक्टर साहब और जेडीसी को लेटर देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही ऐसा लगता है कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की अधिकारी और अफसर लोग बात नहीं मानते हैं या फिर मुस्लिम समाज के लोगों को केवल और केवल वोट बैंक समझा जाता रहा है मुस्लिम बागवान समाज के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष इमरान बागवान ने कहा है कि यह तुष्टीकरण की राजनीति और मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझना बंद करें इमरान बागवान ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर राज्य सरकार भांकरोटा में कब्रिस्तान भूमि आवंटन नहीं करती है और हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो पूरा मुस्लिम समाज आंदोलन का रुख करेगा।

Tehelka news