May 10, 2024


प्रदेश महामंत्री व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने किया सम्बोधित

कहा :- आरएलपी ने सडक़ों पर उतर कर किसान, मजदूर व बेरोजगार युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ी

गिनवाई चार वर्षो की उपलब्धियां

कोटपूतली:(संजय जोशी/मनोज पंडित)

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता हनुमान बेनीवाल द्वारा गठित की गई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) का चतुर्थ स्थापना दिवस व कार्यकर्ताओं का दीपावली स्नेह मिलन समारोह शनिवार को कस्बा स्थित मोरीजावाला धर्मशाला में पार्टी के प्रदेश महामंत्री व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर दीपोत्सव की बधाई देते हुए कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कसाना ने कहा कि आरएलपी में कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों में कोई अन्तर नहीं है बल्कि भाजपा व कांग्रेस से विपरित आरएलपी अपने कार्यकर्ता को भगवान मानकर कार्य करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने किसान, मजदूर व बेरोजगार युवाओं की आवाज बनकर इस पार्टी का गठन किया था।

पहले ही चुनाव में 47 विधानसभा सीटो पर प्रत्याशी उतारकर तीन सीटों पर जीत दर्ज की एवं प्रदेश भर में अच्छे मत प्राप्त कर शानदार आगाज किया। कसाना ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार व अराजकता को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय व अत्याचार से सभी वर्गो को जागरूक होकर एकजुटता के साथ संघर्ष करना होगा। भाजपा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा की मंशा भी राज करने की है।

जबकि आरएलपी प्रदेश की सभी जाति व वर्गो की सेवा करना चाहती है। उन्होंने किसान आन्दोलन समेत भारतीय सेना भर्ती की अग्रिपथ योजना को लेकर किये गये विरोध प्रदर्शन को रेखांकित करते हुए कहा कि नागौर सांसद व पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आरएलपी ने हमेशा किसान, मजदूर, बेरोजगार, गरीब, पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यकों के हितों के लिए सडक़ से लेकर सदन तक संघर्ष किया है। उन्होंने पार्टी की विभिन्न उपलब्धियां भी गिनवाई।

इस दौरान विधानसभा प्रभारी समीर जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन सिंह तंवर, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष बनवारी लाल स्वामी, नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी, मनोज चौधरी, प्रताप सिंह शेखावत, पंसस बनवारी लाल स्वामी, सरपंच रामौतार स्वामी, कृष्ण भालोजी, अशोक जाखड़, सत्यपाल बरबरा, गोविंद बिदाणी, मुकेश सैनी, सत्या सरकार, महेन्द्र कसाना, गाँधी जाट, अजय जाखड़, एसएस जाखड़, संदीप कुमार, अभिषेक रावत, रामकरण रावत, मनोज सैनी, कृष्ण सैनी, शीशराम यादव, अनिल भरगड़, संजय सोंठवाल, प्रवीण शर्मा, मनोज गढ़वाल, दिलीप माण्डैया, संजय आर्य, भवानी शेखावत, नरेन्द्र तंवर, रवि चौधरी, संदीप मान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।