May 21, 2024
  • तेंदुए को देखकर ग्रामीणों के उड़े होश
  • सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

कोटपुतली:(संजय जोशी) वन्यजीवों का आसरा जंगलों की कमी के कारण लगातार वन्यजीवों का रिहायशी इलाकों में विचरण करना ग्रामीणों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है।शुक्लावास गांव की ढाणी डाबर वाली में अचानक तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों के होश उड़ गए। जब ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा तो वह घायल अवस्था में था। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

तेंदुए की सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई। वन विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को सर्च करने पर तेंदुआ पाया गया। कोटपूतली क्षेत्र में वन्य जीव पकड़ने का पिंजरा नहीं होने के कारण शाहपुरा से पिंजरा मंगवाने का अधिकारी इंतजार करते रहे। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि तेंदुए से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।

भोजन की कमी के कारण वन्य जीव अक्सर आते हैं रिहायशी इलाकों में

वन विभाग के रेंजर सीताराम यादव ने बताया की वन्य जीव के आने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जहां की टीम को घायल अवस्था में मिला।सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग के स्टाफ को तैनात कर ग्रामीणों को जागरूक कर दिया गया है। तेंदुए के घायल होने कि मामले की जांच की जा रही है।