May 2, 2024

लक्ष्य के साथ कर्तव्यनिष्ठ कर्म ही होता है टिकाऊ:- मौर्य

अजीतगढ/थोई: (ज्ञान चंद)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में गुरुवार को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद सीकर जिला परियोजना प्रबंधक अर्चना मौर्य के मुख्य आतिथ्य एवं परिषद की डीएम सुश्री प्राची की अध्यक्षता में राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम में सत्यनारायण गढ़वाल उपनिदेशक कृषि,एएसआई सीताराम, महिला कांस्टेबल सुरज्ञान,वीडीओ राकेश सैनी,सरपंच राम प्रकाश सैनी, शाखा प्रबंधक हरीश वर्मा,जयराम सैनी, प्रधानाचार्य सतीश चंद शर्मा, हरिशंकर मिश्रा,बिहारी लाल,ताराचंद बींवाल,राजस्थान ब्राह्मण महासभा सीकर के जिला महामंत्री दिनेश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य अतिथि मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य को बढ़ावा देने हेतु राजीविका का गठन किया गया है। लक्ष्य के साथ कर्तव्यनिष्ठ कर्म ही सर्वदा टिकाऊ होता है।

प्राची ने कहा कि महिलाऐं निडरता के साथ खुद को स्थापित करे। कृषि उपनिदेशक गढ़वाल ने कहा कि आवश्यक औषधियां, पौधरोपण कर घर में ही बागवानी करके आर्थिक लाभ दिया जा सकता है। मुख्य वक्ता दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि देश के 600 जिलो मे 6 लाख गांवो की 7 करोड ग्रामीण गरीब परिवारों को मुख्यधारा में लाने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। एक इमानदार महिला समर्पण से कार्य करें तो वह निश्चित ही आत्मनिर्भर बन सकती है।

समारोह में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुये स्वयं का प्रोडक्ट तैयार करने पर सुराणी निवासी कविता पारीक को जिला स्तरीय सम्मान देकर सम्मानित किया गया। सीएलएफ टीम का सहकार भावना से सराहनीय कार्य करने पर थोई क्लस्टर प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक मनीषा वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मूंडरू कलेक्टर प्रभारी सायर कंवर,मीनू यादव,लालाराम चीपलाटा,अभिषेक बींवाल,अरूण कुमार, झाबर,रामेश्वर बींवाल,पूजा संदीप भारद्वाज, दीपिका कंवर,राममूर्ति सहित सैकड़ों राजीविका महिला उपस्थित थी।

तहलका डॉट न्यूज