May 18, 2024

कोटपूतली-(संजय जोशी) ग्राम नारेहडा की पहाड़ी पर स्थित सुरेश्वरी सारंग माता मंदिर में महंत रतिराम दास महाराज के सान्निध्य में विश्व शांति के लिए चल रहे नवदिवसीय नव कुण्डीय दुर्गा महायज्ञ की यज्ञाचार्य पं. विकाश शास्त्री वेदाचार्य ने वेद मंत्रों के बीच मंगलवार को पूर्णाहुति संपन्न हुई।

कार्यक्रम में महंत रतिराम दास महाराज की साधु संतों की उपस्थिति में चादर पोशी रस्म अदायगी की गई।

इस दौरान रेवासा धाम के द्वाराचार्य राघवाचार्य महाराज ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम भगवान के आशीर्वाद व संतों की प्रेरणा से आयोजित होते हैं, जहा पर संतों का आवागमन है, वह नगरी तीर्थ नगरी कहलाती है। इस अवसर पर काला कोटा के महंत बलदेव दास महाराज, छीतरदास, कुंडाधाम से प्रहलाद दास, महामंडलेश्वर भीमादास, जनार्दन दास, रामनरेश दास महाराज आदि ने आशीर्वचन कहे। इस दौरान संत सम्मेलन व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। अंत में साधु-संतों को भेट विदाई दी गई।

इस मौके पर भामाशाह सीताराम अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, भवानी सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्योचंद बडगूजर, संजय सिंह, करतार सिंह, धूड सिंह, प्रहलाद सिंह, छाजू सिंह ,दुर्गा अग्रवाल, कैलाश सिंह, वीरेंद्र सिंह, पूरणमल , बिस्सु सिंह सहित ग्रामवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज