May 18, 2024

बिजयनगर:(अनील सैन)

बिजयनगर से श्री धनोप माता जी बिजयनगर से श्री धनोप माता जी दर्शन के लिए पैदल भक्तो का जत्था पहुँचा धनोप माता मंदिर।दर्शन के लिए पैदल भक्तो का जत्था पहुँचा धनोप माता मंदिर।

नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रा मे देवी के भक्त माँ को खुश करने के लिए करते है जतन जिनमे निराहार व्रत व माता दर्शन के लिए पैदल यात्रा भी करते है। इस क्रम मे श्री धनोप माता के बिजयनगर भक्तो ने लगातार पांचवी पद यात्रा सकुशल सम्पन्न की। भीलवाड़ा जिले मे स्थित धनोप माता का अपना एक स्थान है।

सालभर भक्तो का तांता लगा रहता है। ऐसी मान्यता है की श्री धनोप माता के दरबार मे सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है। श्री धनोप माता के भक्तो ने अपनी पद यात्रा बिजयनगर रेलवे-स्टेशन वाले हनुमान मंदिर से प्रारंभ की। भक्तो मे माता के प्रति आस्था देखते ही बनती है। भक्तजन यात्रा प्रारंभ और समापन के बीच रास्तो मे माता के जयकारे श्री श्याम बाबा के जयकारे लगातार लगाते रहे। युवा भक्त धार्मिक पदयात्रा को लेकर जोश से लबरेज दिखाई दिए।

इस दौरान माता रानी के परम भक्त एवं एबीवीपी बिजयनगर के नगरसहमंत्री अक्षत जैन ने बताया की इस पैदल पदयात्रा का उद्देश्य गौमाता को लम्पी संक्रमण रोग से बचाव हेतु श्री धनोप माता जी से प्रार्थना करने हेतु एवं धनोप माता जी के भक्तो द्वारा नवरात्रि के अवसर में माँ की भक्ति व शक्ति आराधना कर माता रानी से आशीर्वाद लेकर प्रार्थना कर गौ माता को लम्पी संक्रमण रोग से बचाव हेतु मंगलकामनाएं की गई, एवं जैन ने बताया की भक्तों द्वारा माताजी के दर्शन लाभ लिये वह माताजी के दर्शन कर प्रार्थना की गई तथा माता रानी को प्रसाद व ध्वज चढ़ाया गया। पैदल पदयात्रा मे सुनील शर्मा (बिजयनगर निवासी) एबीवीपी बिजयनगर नगरसहमंत्री एवं लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के उपाध्यक्ष अक्षत जैन,राकेश शर्मा, सुनील शर्मा, दीपश शर्मा, अभिषेक भंडारी, सुमित शर्मा प्रकाश, किशन जाट, दीपक जांगिड़ , रंजीत वर्मा सीताराम शर्मा, राहुल शर्मा, प्रकाश साहू,तनशिक जाखड़,आदि सदस्य मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज