May 20, 2024

पोषाहार किट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

कोटपूतली: संजय कुमार जोशी

निकटवर्ती ग्राम मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा शुक्रवार को कुपोषित (कम वजन) बच्चों के लिए पोषाहार किट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन नवनीत जेटली द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र कल्याणपुरा खुर्द प्रागंण में किया गया।

इस मौके पर जेटली ने कहा कि बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ-साथ शारीरिक विकास होना भी जरूरी है। बच्चों को खाने में पोषण युक्त आहार खिलाना चाहिए। जिससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास सम्पूर्ण रुप से हो सकें क्योंकि बच्चे भविष्य की धरोहर है। उन्होंने स्वास्थ्य के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

कोटपूतली सीमेंट वक्र्स द्वारा कुपोषित बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए भविष्य में भी स्वास्थ्य हेतु समुचित सहयोग दिया जायेगा। विशिष्ठ अतिथि सीडीपीओ सतपाल यादव, डॉ. विनय वर्मा, जी के अवस्थी, सीएसआर मैनेजर संजीव कुमार सिंह, डॉ. रेणु वर्मा, घीसाराम गुर्जर, आशा शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कुपोषित बच्चों के लिए पोषाहार किट वितरण ग्राम कल्याणपुरा खुर्द, राहेड़ा में किया गया।

आगामी दिनों में मोहनपुरा, जोधपुरा, गोरधनपुरा, कुजोता, अजीतपुरा कलां, भैंसलाना, कंवरपुरा, कांसली, फतेहपुरा, किरतपुरा समेत 27 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कुपोषित बच्चों के लिए पोषाहार किट का वितरण किया जायेगा। जो 3 माह के लिए कुपोषित बच्चों के लिए पोषाहार किट दिया जायेगा।

इस दौरान यादराम कसाना, योगेश बावता, भोलाराम कसाना, दाताराम बावता, प्रकाश आर्य, हेमन्त श्रीवास्तव, देशराज कासाना, अशोक कुमार सुरेलिया, विजय सिंह यादव समेत अन्य मौजूद रहे।