November 24, 2024
IMG-20220915-WA0023

बिजयनगर:(अनील सैन)

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी बजट घोषणा के तहत आमजन की कठिनाइयों एवं समस्याओं के निवारण हेतु प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत दिनांक 15 सितम्बर 2022 को नगर पालिका के वार्ड नंबर 09,10,11 का कैंप सम्पन हुआ । जिसमे कुल 43 आवेदन 69 A पट्टे के, कृषि भूमि नियमन पट्टे के 03 आवेदन, लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे के 02,निर्माण स्वीकृति के 03, नामांतरण के 16, जन्म- मृत्यु के 17, विवाह पंजीयन का 02 आवेदन प्राप्त हुए।

कैंप के दौरान 69 A के 36 पट्टे वितरित किए गए है। 03 कृषि भूमि नियमन के पट्टे वितरित, जन्म- मृत्यु विवाह पंजीयन के 12, नामांतरण के 11,निर्माण स्वीकृति के 03 आवेदनों का निस्तारण कैंप के दौरान किया गया।

अभियान में शिवर प्रभारी श्रीमति संजू मीना उपखण्ड अधिकारी मसूदा,बिजयनगर तहसीलदार श्री सत्यवीर सिंह यादव, पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनिता मेवाड़ा एवं कनिष्ठ अभियंता रामकरण शर्मा,वरिष्ठ प्रारूपकार इतिश्री सक्सेना, वरिष्ठ सहायक शिव प्रकाश ओझा, सुनील जैन,श्री इरफान अहमद, एवं कनिष्ठ सहायक रघुनाथ सिंह, रघुवीर प्रसाद,राजेंद्र सिंह सोलंकी, कमलेश कुमार सिरोलिया, स्वास्थ्य निरक्षक कन्हैयालाल, रोहित आरजिया,संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर रामस्वरूप चौधरी,कुलदीप शर्मा, कैलाश शर्मा, व वॉर्ड वाशी मौजूद रहे।

वार्ड नम्बर 09,10,11 के पार्षदो द्वारा पालिका के समस्त कर्मचारियों के कार्य एव व्यवहार से पूर्ण रूप से संतुष्ट होने पर तहदिल से आभार व्यक्त किया।

तहलका डॉट न्यूज