May 6, 2024

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

भाजपा नेता मुकेश गोयल की प्रेरणा से चल रहे समर्थ सशक्त अभियान के तहत लम्पी बीमारी से ग्रसित गौवंश की सेवा तथा गौवंश को इस बीमारी से बचाने हेतु सेवा कार्य लगातार छठे दिन भी जारी रहे। गुरूवार को कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों व शहरों में लम्पी से ग्रसित गौवंश के टीकेे लगाये, आयुर्वेदिक दवा के लड्डू खिलाये तथा एंटीसेप्टिक विलयन का स्प्रे किया।

अभियान संयोजक मुकेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में गौमाता पर लम्पी नामक बीमारी का भयानक खतरा है। क्षेत्र में बहुत अधिक संख्या में बेसहारा घूमने वाले तथा पालतु गौवंश इसकी चपेट में आ चुके है। राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन के स्तर पर अभी तक लम्पी से बचाव की कोई ठोस कार्य योजना तैयार नहीं की गई है। ऐसी स्थिति में आमजनता को ही आगे आकर इन बेजुबानों के लिए लड़ाई लडऩी पड़ेगी एवं यथासंभव सहयोग कर लम्पी महामारी से गौवंश को बचाना पड़ेगा।

गुरूवार को आयुर्वेद व पशु चिकित्सकों की देखरेख में पशुओं की रोग प्रतिरोधकता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं से लड्डू तैयार किये गये।

इस दौरान कैलाश चन्द टेलर, बजरंग लाल शर्मा, अशोक रावत, राकेश पाल सिंह, पुष्कर वर्मा, जनार्दन पटवारी, किशोरी लाल नेता, नरेश शर्मा, नगेन्द्र वैद्यजी, मिथलेश शर्मा, सुन्दर शर्मा, सत्यनारायण जोशी, राहुल स्वामी, प्रफुल्ल रमन, दयाराम कुमावत, कमलेश प्रजापत, सीताराम बसंल, पप्पूराम गुर्जर, भीमसिंह पायला, शुभम शर्मा, प्रेम प्रजापत, योगेश सिंह, उपेंद्र सिंह, दीपक सिंह, रिंकू सिंह, नरेन्द्र हिन्दु, विष्णु खारडिय़ा, सतीश डीसी, मुकेश खारडिय़ा, अरविंद खारडिय़ा, महेश कुमावत, अशोक वर्मा, गुमान जाट, महेश मान, विरेन्द्र मान, श्यामलाल, रूपचन्द, बाबुलाल, प्रकाश, सन्दीप आर्य, मधुर गोयल, नवीन शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज