November 24, 2024
IMG-20220912-WA0074

कोटपूतली: संजय कुमार जोशी

गौवंश में बढ़ती लम्पी बीमारी की रोकथाम के लिए विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा लावारिश गौवंश के लिए आयुर्वेदिक औषधियों से लड्डू तैयार किये जा रहे है। कोटपूतली प्रखण्ड गौ-रक्षा प्रमुख प्रहलाद राम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लम्पी वायरस से ग्रसित लावारिश गौवंश को आयुर्वेदिक औषधिय लड्डू तैयारकर खिलाया जाएगा, साथ ही पशु चिकित्सकों की सलाह से उन्हें एन्टी वायरल टीके भी लगवाये जायंगे।

विहिप जिलाध्यक्ष रामविलास सिंघल ने बताया कि आयुर्वेदिक औषधी का लड्डू क्षेत्र में खुले घूमने वाले गौवंश को प्रतिदिन सुबह-सायं दिया जायेगा, जिससे गौवंश की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढकर उसे लम्पी वायरस से लडऩे में मदद मिलेगी। इस दौरान विहिप प्रांत सह मंत्री राजेन्द्र प्रसाद, गुरुग्राम प्रांत गौ-रक्षा प्रमुख मंजीत यादव, बजरंग दल जिला सह सयोंजक नेमीचंद हिन्दू, प्रखण्ड संयोजक महेंद्र सिंह बारेठ, प्रखंड सहसंयोजक देवेंद्र भरगड़, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख कृष्ण गोलियां, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग ग्राम विकास संयोजक अरुण सैनी, ईकाई संयोजक देवेंद्र समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज