November 22, 2024
IMG-20220909-WA0047

नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) नारेहडा की महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की बैठक उपखंड अधिकारी ऋषभ मण्डल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में ब्लॉक स्तरीय खेलों के ड्राज निकाले गए। 12 सितंबर से आयोजित होने वाले 4 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक ग्रामीण खेलों में कबड्डी, खो-खो, टेनिस बॉल, क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल आदि खेलो का आयोजन किया जाएगा जिसमें 90 टीमों में 1060 प्रतियोगी भाग लेंगे। खेलों में क्षेत्र के प्रधानाचार्यो की व्यवस्था में ड्यूटी लगाई गई है। बैठक में खेलो की पूर्व तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

अधिकारियों ने तैयारी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान ब्लॉक स्तर पर सम्मानित शिक्षक विजय कुमार यादव वरिष्ठ विज्ञान राउमा विद्यालय झीड़ा की ढाणी रामगढ़ का श्रीफल, साफा व माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन आरपी राजेंद्र यादव एवं पीटीआई सुखपाल सिंह मीना ने किया।

इस मौके पर विकास अधिकारी सृष्टि जैन, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद बडगूजर, एसीबीईओ दयाराम चौरडिया, आरपी राजेंद्र सैनी, संयोजक हरचंद मीणा प्रधानाचार्य, खेल समिति प्रभारी सुखपाल सिंह मीना, सहायक प्रभारी सुरेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि दीपेंद्र सिंह सहित ब्लॉक के 40 शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज