November 24, 2024
IMG-20220910-WA0055

कोटपुतली:(संजय कुमार जोशी) स्थानीय महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एआईसीसी राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय अनिल चोपड़ा ने छात्रों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी एवं युवा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े । सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता , आपके लक्ष्य जितने बड़े होंगे आपकी सफलता भी उतनी बड़ी होगी । जिंदगी में आगे बढ़ते के लिए लक्ष्य का निर्धारण अति आवश्यक है जो आपको सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाएगा ।

चोपड़ा आज मेडिकल परीक्षा NEET यूजी में चयनित हुए छात्रों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । अध्यक्षता जाट छात्रावास के प्रबंधन समिति अध्यक्ष रोहतास कपूरिया ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक रामजीलाल जाखड़ , राजस्थान जाट महासभा के तहसील अध्यक्ष जसवंत माठ , उपाध्यक्ष राजेंद्र जाखड़ पूर्व महामंत्री सुरेंद्र चौधरी एडवोकेट आदि भी मौजूद रहे ।

इस अवसर पर अनिल चोपड़ा को एआईसीसी में ओबीसी प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक बनने पर समाज के गणमान्य लोग एवं युवाओं ने साफा एवं माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

NEET में चयनित होने वाले विभिन्न गावो के छात्रों को सम्मानित किया गया । चयनित होने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि अनिल चोपड़ा अध्यक्ष रोहिताश कपूरिया , संरक्षक रामजीलाल जाखड़ , जसवंत माठ , उपाध्यक्ष राजेंद्र जाखड़ , एडवोकेट सुरेंद्र चौधरी , एडवोकेट मनोज चौधरी , राजेश चौधरी ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर तुम माला पहनाकर सम्मानित किया ।

प्रवक्ता मनोज चौधरी ने बताया की अखलेश मान , पवन मान , विकास जाट , संदीप बुढ़ानिया , नीरज गिठाला , यमन चौधरी , प्रतीक चौधरी को NEET में चयनित होने पर सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर सरपंच देवकरण मान , सरपंच विपिन जाखड़ , सरपंच धर्मेन्द्र जाट , उपसरपंच प्रकाश जाट , बाबूलाल चौधरी , कैलाश जाखड़ , पवन कुमार , मेघराज चौधरी , हरिराम जाखड़ , अनिल जाट , पुष्पेंद्र चौधरी , प्रकाश ओला , संदीप मान , संदीप चौधरी , राहुल चौधरी , अमित गिठाला , आदि लोग मौजूद रहे ।

तहलका डॉट न्यूज