May 2, 2024

बिजयनगर:(अनील सैन) आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के तहत बिजयनगर में लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा तिरंगा यात्राएं निकल गई तिरंगा यात्रा से बिजयनगर वासियो मे उत्साह और देशभक्ति उफान पर है।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन दिलीप जी तोषनीवाल व क्लब अध्यक्ष लॉयन आशीष सांड द्वारा तिरंगा यात्रा को तिरंगा दिखाकर गांधी उद्यान नगर पालिका बिजयनगर से रवाना किया गया।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप जी तोषनीवाल का मिशन सोच बदलो जीवन बदल जायेगा के तहत पूरे डिस्ट्रिक्ट में सभी लायंस क्लब से निवेदन किया गया कि आप आजादी के 75 में अमृत महोत्सव में तिरंगा जुलूस का आयोजन करें।

इस संदर्भ में बिजयनगर लॉयन्स क्लब क्लासिक द्वारा एतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया!यात्रा में शहर के 45 स्कूलों को क्लब कि तरफ से न्योता दिया गया ! स्कूलों में बढ़-चढ़कर तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया! इस तिरंगा यात्रा का शहर के मुख्य मार्गो पर व्यापरिक संस्थाओ और सामाजिक संस्थाओ द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया।

इस अवसर लॉयन क्लब अध्यक्ष आशीष सांड द्वारा कहा गयाआज भारत मां की देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व भर में जय जय कार हो रही है आज पूरा विश्व भारत मां के यश व गौरव को मान रहा है यह तीन रंगा का झण्डा कोई साधारण झण्डा नही ब्लकि यह तो हर एक हिदुस्तानी के गौरव का प्रतीक है इसके मान व सम्मान के खातिर तो हर भारतीय अपनी जान तक को न्योछावर करने के लिए तैयार रहता है आज पुरा भारत तिरंगा मोहत्सव बना रहा है यह एक नवयुग का निर्माण हो रहा है और हर भारतीय आज निर्भय होकर इस उत्सव का हिस्सा बन रहा है।

आज दशो दिशाओं भारत मां की जय जय कार गूंजे रही है यह तिरंगा यात्रा सुबह गाँधी उधान से शुरू हो कर पिपली चौराहा से बापू बाजार होती हुई कृषि मण्डी चौराहा से होटल N चन्द्रा पैलेस मे समापन हुई । इस यात्रा मे क्लब के द्वारा स्कूलो को प्रथम द्वितीय तृतीय आवार्ड से भी नवाजा गया जिसमें प्रथम स्थान के केशव इन्टरनेशल स्कूल के संस्थापक ब्रजराज शर्मा को सम्मानित किया व अन्य स्कूल को भी सम्मानित किया गया और दूसरी स्कूलों का तिरंगा यात्रा को सुन्दर व शानदार बनाने के लिए मोमन्टो दिया गया।

आशीष सांड द्वारा सभी स्कूलों को यात्रा सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया। इस मौके पर सम्भागीय अध्यक्ष लॉयन दीपक माहेश्वरी क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन अमित लोढा , क्लब सचिव ज्ञानचन्द प्रजापत क्लब कोषाध्यक्ष लॉयन सौरभ नागौरी, लॉयन मुकेश तायल लॉयन संजय माहावर, लॉयन राजेन्द्र लोढा लॉयन अरिहन्त लोढा, लॉयन अखिल जैन , नगर पालिका पार्षद गण कैलाश गुर्जर, मनोहर जी कोगटा मनीष वैष्णव ,मोनू वर्मा , महेश रांका , शिव प्रसाद वैष्णव , मोहित गोखरू , भरत शर्मा , गोपाल साहू, सतीक्ष ओझा , प्रेम चन्द शर्मा , ओम प्रकाश यादव ,लियो हितेश मेवाडा , अरुण शर्मा, बजरंग दल धनराज जी कावाडिया विश्व हिन्दु परिषद बिजयनगर, लॉयन अभिषेक रांका लॉयन निपुल छाजेड , लॉयन कमलेश , लॉयन पवन नाहर , तिलोक मुंदडा , प्रदीप जैन, अंशुल गोधा , नरेन्द्र जी पिपाडा , मानव बोरदिया , लॉयन प्रकाश जोगड ,लॉयन लोकेश रांका लॉयन राहुल छाजेड, लॉयन शेखर , लॉयन रमेश , लॉयन राहुल बाबेल, लॉयन मनोज शर्मा, लॉयन रमेश रांका लॉयन सौरभ भण्डारी, लॉयन अभिषेक बाबेल ,सम्पत सेन, दीपक सोलंकी, नोरत भील , शिवराज जाट, उत्तम नागर इत्यादि उपस्थित थे।

तहलका डॉट न्यूज