May 19, 2024

प्रसाद्म अभियान में भण्डारे का किया वितरण

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

निकटवर्ती ग्राम चिमनपुरा निवासी समाजसेविका व गुर्जर समाज में आयरन लेडी के नाम से सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता स्व. श्रीमती संजू रावत धर्मपत्नी भोजराज रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरूवार को विभिन्न श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

इस दौरान स्वयंसेवी संस्थान आओ साथ चले के प्रसाद्म अभियान के तहत कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में प्रसाद्म भण्डारे का वितरण उनके पुत्र वंशदीप रावत के द्वारा करवाया गया। साथ ही अस्पताल के वार्डो में भर्ती मरीजों को फलों का वितरण भी किया गया। वहीं राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक में भोजराज रावत, रमेश गुर्जर टोरडा आदि ने स्व. श्रीमती संजू रावत की पुण्य स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान भी किया। इससे पूर्व ग्राम चिमनपुरा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।

निकटवर्ती ग्राम भुरी भड़ाज स्थित गौशाला में गौ सवामणी का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर रावत, युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश रावत, श्री देव धाम जोधपुरिया के प्रवक्ता नरेन्द्र खटाना कैमरी, छीत्तरमल रावत, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप पूतली, सरपंच प्रतिनिधि विक्रम छावड़ी, विक्रम रावत पनियाला, अशोक राज पटेल, योगेश पटेल, मुकेश रामपुरा, कृष्ण टोरडा, राजेश रावत, राजवीर डीलर, भीमसिंह, सहीराम, अशोक अवाना समेत अन्य मौजूद थे।

गुर्जर आरक्षण आन्दोलन में निभाई अहम भुमिका :- उल्लेखनीय है कि श्रीमती संजू रावत का विगत वर्ष लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था। सामाजिक क्षेत्र में महिला शिक्षा को लेकर सक्रिय रहते हुए उन्होंने गुर्जर आरक्षण आन्दोलन में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में कार्य करते हुए आन्दोलन में अपनी अहम भुमिका निभाई थी।

तहलका डॉट न्यूज