इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी व गीतांजलि हॉस्पिटल अजीतगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ विशाल पौधरोपण अभियान
कल्याणपूरा(थोई):-
पौधरोपण अभियान में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा में दिया पर्यावरण का संदेश इंडियन रेडक्रास सोसायटी एवम गीतांजलि हॉस्पिटल अजीतगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में जारी विशाल पौधरोपण अभियान के प्रथम फेज में बुधवार को सुबह नौ बजे उपखंड के गांव कल्याणपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और वर्षा जनित बीमारियों की जानकारी अस्पताल के सी ई ओ व सोसायटी के उप संरक्षक डा . मंगल यादव , प्रधानाचार्य विनोद मिश्रा एवम सोसायटी के जिला सदस्य दिनेश गोविंद शर्मा ने दी गई ।
डा.यादव ने कहा कि पौधे लगाने से आत्म संतुष्टि मिलती है,बचपन की स्मृतियां जीवंत हो उठती हैं । शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक छटा को चिरस्थाई रखने के लिए सभी को संकल्प बद्ध होकर पौधरोपण कर नवजात शिशु की भांति इनका संरक्षण करना होगा ।
प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को दृढ़ इच्छा शक्ति से एक पौधा लगाने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अतिरिक्त , अध्यापक – अध्यापिकाएं, सोसायटी के तहसील प्रभारी कपिल मीणा व ग्रामीण उपस्थित थे ।
तहलका डॉट न्यूज
ज्ञान चन्द/अजीतगढ़