May 3, 2024

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

निकटवर्ती ग्राम मोहनपुरा में शुक्रवार को अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा नन्द धर योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों को एसडीएम ऋषभ मंडल के मुख्य आतिथ्य में आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम ने फाउण्डेशन द्वारा मोहनपुरा के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। साथ ही कहा कि आंगनबाड़ी से बालकों का बौद्विक व शारीरिक विकास होता है। इसके लिए हम कम्पनी के कार्यो की सराहना करते है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में कोटपूतली सीमेंट वक्र्स के कार्मिक एवं प्रशासन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत जेटली ने कहा कि फाउण्डेशन द्वारा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि विकास, महिला सशक्तिरण, निर्माण व सामाजिक कार्यो के पाँच बिंदुओं पर गतिविधियां की जाती है।

इस दौरान मोहनपुरा समेत गोरधनपुरा, कांसली, कल्याणपुरा खुर्द, कुजोता, जोधपुरा, राहेड़ा, फतेहपुरा कलां, कंवरपुरा, किरतपुरा, महरमपुर राजपूत, अजीतपुरा व महिला एवं बाल विकास कार्यालय कोटपूतली को मूलभुत सामग्री फर्नीचर, खिलौने व पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक उषा शर्मा ने फाउण्डेशन द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना करते हुए धन्यवाद् ज्ञापित किया। प्रमुख सुरक्षा अधिकारी प्रबीर चटोपाध्याय ने धन्यवाद् ज्ञापित किया।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीडीपीओ सतपाल यादव, गिरिश कुमार गुप्ता, सुनीत सक्सेना, मनोज कुमार शर्मा आदि भी मौजूद रहे। संचालन सीएसआर मैनेजर संजीव कुमार सिंह ने किया।

इस दौरान हेमन्त श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, विश्षु त्रिवेद्वी, ट्रस्ट के देशराज कसाना, अशोक सुरेलिया, विजय सिंह यादव समेत अन्य उपस्थित थे।

तहलका डॉट न्यूज