May 3, 2024

हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग

विराटनगर/जयपुर:(शशि कांत शर्मा)
कस्बा स्थित गणगौरी चौक में सोमवार को कन्हैया हत्याकांड के विरोध में दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर आचार्य धर्मेंद्र महाराज के सानिध्य में सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक एवं हिंदू संगठनों के आह्वान पर विराटनगर बंद के दौरान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठाने पूर्ण रूप से बंद रही। सभा में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का भी आयोजन हुआ। एवं सभा स्थल पर राज्यपाल के नाम तहसीलदार पिंकी गुर्जर को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि मां भारती के सपूत उदयपुर निवासी स्वर्गीय कन्हैया लाल की जिस तरह दिनदहाड़े जेहादी दरिंदों ने बेरहमी और निर्मम हत्या कर जिस जघन्य वीभत्स घटना को अंजाम दिया,वह न केवल मानवता को झकझोर करने वाला कुकृत्य है बल्कि संपूर्ण बहुसंख्यक हिंदू समाज तथा देश के प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद की मान मर्यादा को चोट पहुंचाने, तथा धमकी भरे विवादित बयानों से इस देश को अस्थिर करने की साजिश है। जिससे न केवल संपूर्ण हिंदू समाज आक्रोशित है बल्कि प्रदेश की सरकार में पनप रहे तुष्टीकरण का परिणाम है। उन्होंने ज्ञापन में कन्हैया हत्याकांड में लिप्त दोषियों को शीघ्र फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है।

सभा में पूर्व विधायक डॉक्टर फूलचंद भिंडा, किसान मोर्चा जयपुर जिला देहात उत्तर के कोषाध्यक्ष हरिनारायण बल्ली वाल, सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ की जिला संयोजिका किरण शर्मा, ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुभेश शर्मन, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष गणपत लाल शर्मा, युवाचार्य पंकज पाराशर, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा सैनी, महेंद्र सैनी, पूर्व चेयरमैन भागीरथ मल सैनी, भाजपा प्रवक्ता मनमोहन शर्मा,आईटी प्रभारी हीरालाल सैनी, पूर्व पार्षद घनश्याम गोयल ने सभा को संबोधित कर कन्हैया के परिवार जनों को न्याय दिलाने की मांग की।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रोमेश मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मामराज सोलंकी मंडल महामंत्री सत्यनारायण सैनी, छाजू लाल जांगिड़, पार्षद प्रतिनिधि विकास शर्मा, मीडिया प्रभारी दीपेश चौबे, युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमराज सैनी,भागीरथ मल शर्मा, पूर्व पार्षद प्रहलाद इंदौरिया, नंदकिशोर छिपा, मनीष सैनी, रूपेंद्र शर्मा, दिनेश सोनी, पूर्व पार्षद महेश सैनी, सुनील बांस वाला, ओम प्रकाश सैनी, पार्षद प्रतिनिधि सोनू जैन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज