May 4, 2024
कोटपूतली(संजय कुमार जोशी)- क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर मे अध्ययन करते हुये भूमिका तंवर पुत्री विनोद सिंह निवासी पवाना अहीर ने इस बार दसवीं मे 93.33 अंक प्राप्त कर न केवल गांव का बल्कि राजकीय विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य महेश चंद यादव सहित सम्पूर्ण स्टाफ ने होनहार बालिका को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

गौरतलब है कि प्रधानाचार्य महेश चंद यादव शुरू से ही समर्पित रहे हैं व बिना अवकाश लिए स्वयं भी कक्षा एक से लेकर बारह तक सभी कक्षाओं मे पढाई करवाते है।


 पिछले सप्ताह कक्षा बारह का परीणाम भी शत प्रतिशत रहा है जिसमे खुशबू यादव पुत्री ज्ञान चंद यादव ने 88 प्रतिशत अंक लेकर उच्च स्थान प्राप्त किया है।भूमिका के पिता विनोद सिंह भी सरकारी शिक्षक है जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिमनपुरा मे सेवाऐं दे रहे हैं । विनोद सिंह जैसे शिक्षक स्वयं ये जानते हैं कि सरकारी विद्यालय पढाई के लिए श्रेष्ठ होते है जहां उच्च शिक्षित प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा अध्ययन कराया जाता है। सरपंच पूरणमल खटीक व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोज मीणा सहित ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर करते हुये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये शुभकामनाएें प्रेषित की।

तहलका डॉट न्यूज