प्रबुद्धजनों व जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
प्रैस से बातचीत में बोले :- जो अच्छा काम करेगा, वो देश का नेतृत्व भी करेगा
कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)
दिल्ली से टोंक एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जाते वक्त रविवार दोपहर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक राजमार्ग पर आरटीएम होटल में रूके। जहाँ उनका स्थानीय गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने स्वागत किया।
इस दौरान सामाजिक संगठन युवा रेवॉल्युशन के अध्यक्ष एड. मनोज चौधरी ने साफा पहनाकर राज्यपाल की अगुवानी की। पुलिस टुकड़ी द्वारा उन्हें सलामी दी गई। जिसके बाद उन्होंने लोगों से शिष्टाचार भेंट भी की। प्रैस से बातचीत करते हुए मलिक ने कहा कि देश में जो अच्छा काम करेगा वह व्यक्ति देश का नेतृत्व भी करेगा।
चाहे वो पीएम मोदी हो या विपक्ष के नेता राहुल गांधी। पैट्रोल व डीजल के दामों पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार रेट बढ़़ाती ज्यादा है और घटाती कम है। सरकार द्वारा टैक्स घटाने पर ही पैट्रोलियम दरों में कमी आ सकती है। उन्होंने राज्य सरकार को भी टैक्स घटाने का सुझाव दिया।
विगत वर्ष हुए किसान आन्दोलन पर क्षोभ व्यक्त करते हुए मलिक ने कहा कि साल भरे चले आन्दोलन ने 700 से अधिक किसानों के अपनी जान गंवाने के बाजवुद भी किसी सरकार ने संवेदनायें व्यक्त नहीं की। जबकि कोई कुत्ता भी मरता है तो सरकार के नुमाईंदे सहानुभुति जताने आ जाते है। वे स्वयं किसान है इसलिए उन्हें इस पीड़ा का अच्छे से मालुम है।
इस दौरान समाजसेवी अशोक बंसल, भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, रोहिताश कपुरिया, एड. सुरेन्द्र चौधरी, अनिल जाट, महेन्द्र चौधरी, देशराज पलसानियां, पवन छावड़ी, सरपंच विपिन जाखड़ व सोनू चौधरी, विकास जांगल, सतीश चौधरी, अजीत जाखड़ आदि मौजूद रहे। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से एसडीएम ऋषभ मंडल, एएसपी विधा प्रकाश, डीएसपी संध्या यादव, एसएचओ सवाई सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने व्यवस्थायें सम्भाली।
तहलका डॉट न्यूज