May 20, 2024


जयपुर: हमने देखा है कि सभी लोग बहुत अच्छा कार्य करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर रहकर कौन कार्य कर रहा है उन्हें सम्मान मिलना अति आवश्यक है जमीनी रूप से काम करने का मतलब पढेगा भारत बढेगा भारत को लेकर आज शिक्षा की बहुत ज्यादा जरूरत है।

अगर हमारा देश शिक्षित होगा तो कहीं ना कहीं हमारे देश में उन्नति होगी आपने देखा होगा कि आंगनवाड़ी की महिलाएं कार्यकर्ता आशाएं घर-घर जाकर सरकार की सरकारी योजनाओं के बारे में बताती हैं छोटे-छोटे बच्चों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है।

प्राइवेट स्कूल में पढ़ नहीं पाते हैं उन्हें पढ़ाती हैं और कहीं ना कहीं उनकी तनख्वाह भी बहुत कम होती है स्नेह फाउंडेशन की ओर से आंगनबाड़ी की पदाधिकारियों, आशाएं एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह रखा गया ताकि उन्हें यह बताया जाए कि आप हमारे देश में एक अहम भूमिका रखती हैं और हमारे देश की उन्नति के लिए भागीदारी दे रही हैं तो ऐसी ही एक पहल स्नेह फाउंडेशन द्वारा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद बतरा जी रोटरी क्लब ग्लोबल जयपुर के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राधेश्याम गुप्ता ,प्रतीक्षा फाउंडेशन की फाउंडर प्रतीक्षा पारीक , साकार परिवार से निशा पारीक, सत्कार से बरखा शर्मा, समाज सेविका मनजीत अरोड़ा ,चेष्टा फाउंडेशन से नीतू जैन , गायिका रजनी कोठारी जी, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन जोशी, ज्योति छतवानी , जय श्री जी, मीना मोदी, स्नेह फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी नवीन कौशिक, सुनीता शर्मा, राजेश भारद्वाज विमला सैनी ,ममता महावर ,रानी जोशी ,सक्षम भारद्वाज, सृष्टि भारद्वाज ,ऋषि भारद्वाज मौजूद रहे।

स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष स्नेहलता भारद्वाज ने बताया की मैं नारी हूं ,मुझे गर्व* प्रोग्राम आयोजित करने के पीछे फाउंडेशन का उद्देश्य उन महिलाओं को आगे लाना व सम्मान करना है जो जमीनी स्तर पर कार्य कर रही हैं और हमारे समाज में देश में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं अंत में संस्था के सचिव राजेश भारद्वाज ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।

तहलका डॉट न्यूज