May 4, 2024

भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में प्राप्त की सफलता

क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने दी बधाई


कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)

रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) में कार्यरत निकटवर्ती ग्राम बींजाहेड़ा निवासी कानि. अजय कुमार गुर्जर (कमांडो) ने लगातार दुसरी बार अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की गई बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त कर क्षेत्र, गाँव, समाज व परिवार का नाम देश भर में रोशन किया है। अजय ने विगत 21 व 22 मई को उड़ीसा के संबलपुर स्थित आरपीएफ के ई कोर डीवीजन द्वारा आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2022 के 85 किलो भार वर्ग में यह सफलता अर्जित की। पूर्व में भी उन्होंने विगत वर्ष 27 व 28 अक्टुबर 2021 को आयोजित इसी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।

अजय वर्तमान में भारतीय रेलवे में महाराष्ट्र के मुम्बई स्थित बोरीवली रेलवे स्टेशन पर बीसीटी डीवीजन में बतौर आरपीएफ कानि. अपनी सेवायें दे रहे है। उक्त सफलता अर्जित करने के लिए उन्होंने खान पान पर विशेष नियंत्रण सहित प्रतिदिन कठोर परिश्रम किया। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। यादव ने कहा कि कोटपूतली की प्रतिभायें देश-दुनिया में अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धि अर्जित कर नाम रोशन कर रही है। क्षेत्र के युवा व छात्र वर्ग को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

पिता भी रहे है भारतीय सेना में सुबेदार :- उनके मित्र व आरपीएफ कानि. रूड़मल मीणा ने बताया कि अजय के पिता स्व. रामशरण गुर्जर भी भारतीय सेना में सुबेदार पद पर कार्यरत रहे है। जबकि चाचा ओमप्रकाश गुर्जर भी सुबेदार पद से ही सेवानिवृत हुये है। उनके स्वर्गीय पिता समेत सभी परिजनों ने हमेशा उनका हौंसला बढ़ाते हुए देश सेवा में जाने की प्रेरणा दी।

अजय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिजनों समेत कोच हरि बैंसला, आईपीएफ इंस्पेक्टर रितेश यादव, सीएचएम अयोध्या नाथ मिश्रा को दिया है।

तहलका डॉट न्यूज