October 1, 2024

कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)

नियमितीकरण की माँग को लेकर महात्मा गांधी संविदा कार्मिकों द्वारा विगत 5 मई 2022 से पंचायत समिति परिसर में धरना दिया जा रहा है। धरने पर बैठे अध्यक्ष किशोरी लाल स्वामी ने कहा कि जब तक सरकार हमारी नियमितीकरण की मांगे नहीं मानेगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि कार्मिकों की हड़ताल का असर ग्रामीण स्तर पर दिखाई देने लगा है। जबकि इस समय जहां 38 ग्राम पंचायतों में 3000 श्रमिकों को कार्य दिया जाता था जो कि वर्तमान में 2 ग्राम पंचायतों में मात्र 17 श्रमिकों को ही कार्य दिया जा रहा है। सरकार की हठधर्मिता के कारण आज ग्रामीण स्तर पर सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

जिससे ग्रामीण स्तर पर समस्त योजनाएं ठप पड़ी है। अब संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश है, जब तक सरकार नियमितीकरण का कार्य नहीं करेगी तब तक समस्त कार्य का बहिष्कार कर धरना जारी रखा जायेगा।

इस दौरान उपाध्यक्ष मनोज निठारवाल, लेखा सहायक राजेंद्र कुमार, गौरव कुमार मीणा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक धर्मेंद्र सिंह, सुबेसिंह, रामदत्त, अनिल शर्मा, प्रमोद कुमार, महेंद्र यादव, जयराम, श्याम लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज