November 24, 2024
IMG-20220502-WA0030

15 वाँ प्रजापति प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित

कोटपूतली(संजय कुमार जोशी)।कस्बे के सुन्दरपुरा रोड़ स्थित राजा दक्ष छात्रावास विकास समिति के तत्वाधान में रविवार को कुम्हार प्रजापति समाज का 15 वाँ प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक शिक्षित समाज ही तरक्की करता है।

उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बेटियों को भी बेटों के समान ही अवसर उपलब्ध करवाने की बात कही। जिससे बेटियां भी पढ़-लिखकर आगे बढ़ सके। गृह राज्यमंत्री यादव ने 12 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करवाकर छात्रावास में हॉल बनवाने की घोषणा भी की। अध्यक्षता करते हुए नारायणपुर धाम के महंत श्री श्री 1008 जनार्दन दास जी महाराज व त्रिवेणी धाम के महंत श्री प्रहलाद दास जी महाराज ने आशीर्वचन कहे।

विशिष्ठ अतिथि माटी एवं शिल्प कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर ने कहा कि चाहे कोई भी समाज हो अपने बेटा-बेटियों को उनकी शिक्षा से ना रोके। भाजपा नेता मुकेश गोयल, भाजपा की पूर्व प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत, कुम्हार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता एड. सुरेंद्र लांबा, नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, थानागाजी प्रधान जयप्रकाश प्रजापत, प्रधान प्रतिनिधि इंद्राज रावत, उपप्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, एड. विकास जाँगल, एड. ज्योति शर्मा, अध्यक्ष मामचंद ठेकादार, सेवानिवृत्त एसडीएम बनवारीलाल बासनीवाल, सचिव कमलेश प्रजापत, धर्मवीर कुमावत, धर्मपाल प्रजापत, राजेश कुमार प्रजापति, यादराम प्रजापति, रामौतार कुमावत, गंगाराम प्रजापति, पूरणमल कुमावत, इंद्राज वर्मा, हरिराम कुमावत, रतिराम कुमावत, कैलाश चंद प्रजापत, प्रभुराम प्रजापत, चंदाराम कुम्हार, राधेश्याम प्रजापति, रामकरण मोरदा, दुर्गाप्रसाद कुमावत समेत अनेक लोग मौजूद रहे। वहीं भामाशाह व विश्व हिंदू परिषद प्रान्त उपाध्यक्ष पूरणमल भरगड़ ने छात्रावास के उत्थान के लिए 21 हजार रुपए की नकद राशि विकास समिति को सौंपी। मंच संचालन व्याख्याता सुभाष कुमावत ने किया।

तहलका डॉट न्यूज