November 24, 2024
IMG-20220429-WA0032

नारेहड़ा:(संजय कुमार जोशी)

बिजली की हो रही अघोषित कटौती के विरोध में रामसिंहपुरा स्थित विधुत विभाग के एक्सईएन कार्यालय पर शुक्रवार को भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व आमजन ने कार्यालय का घेराव व विरोध प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री के नाम एक्सईएन को एक ज्ञापन सौपा।इस दौरान भाजपा नेता मुकेष गोयल ने कहा कि जिस प्रकार राजस्थान की सरकार कोयले की कमी एवं गर्मी के मौसम में ज्यादा विद्युत खर्च को ढाल बनाकर अघोषित बिजली की कटौती कर रही है। उससे आमजन का जीवन त्रस्त है। ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा वीआईपी क्षेत्रों को अधिक बिजली दी जा रही है सरकार का यह भेदभाव सहन नही होगा। अनावश्यक बिजली कटौती के कारण व्यापारी, किसान, विद्यार्थी एवं महिलाओं सहित सभी परेशान है।

मनमानी बिजली कटौती के कारण क्षेत्र में पेयजल समस्या भी गहराती जा रही है। साथ ही तापमान में वृद्धि के कारण जायद की फसलें भी सूख रही हैं। कटौती के कारण किसान फसलों की सिंचाई नही कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार को यह नही भूलना चाहिए कि बिजली आपूर्ति पर ही पानी, चिकित्सा जैसी अन्य आवश्यक सेवाऐ निर्भर है इसलिए राज्य सरकार को अपनी जवाबदेही समझकर बिजली कम्पनियों के कामकाज की पूरी समीक्षा करते हुए सभी लोगों को उनकी जरूरत के समय बिजली उपलब्ध करवाना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने विद्युत व्यवस्था ठीक नही होने पर चेतावनी दी कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो प्रत्येक जीएसएस पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर जिला महामंत्री सुरेन्द्र चौधरी, भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुभाष घोघड़, उत्तर मण्डल अध्यक्ष रमेष रावत, दक्षिण मण्डल अध्यक्ष कैलाष चन्द स्वामी, जिलामंत्री रविन्द्र सिंह, हीरालाल रावत, बगुला प्रसाद स्वामी, दिलीप यादव, जयराम गुर्जर, दिनेष कमांडेंट, नेता प्रतिपक्ष प्रमोद सैनी, मुखिया पायला, राकेश पाल सिंह, पुष्कर वर्मा, अशोक रावत, रविन्द्र मीणा, यादराम जांगल, राजेन्द्र रहीसा, चेतराम रावत, विकास जांगल आदि ने धरने को सम्बोधित किया।इस मौके पर प्रवीण बंसल, मंगतूराम जाट, कुलदीप जाखड़, सीताराम बंसल, सुब्बाराम जाट, रणजीत, मिन्टू पंच, दाताराम, दिनेष चौधरी, शीषराम दौराता, शीषराम होलदार, मनोज ठेकेदार, रामसिंह रावत, प्रदीप चौधरी, अमित लम्बरदार, राजेश सराधना, सिद्धार्थ टोरड़ा, कैलाष वाल्मिकी, कुलदीप चौधरी, लोकेश यादव, रवि गुर्जर, जितेन्द्र यादव, हरिद्वारी लाल जांगिड़, दौलत बागोरिया, श्याम सुन्दर, अनिल कुमावत, कैलाष पहलवान, किशोरी लाल सराधना, भग्गाराम रावत, सुधीर यादव, दिनेश चौधरी, सुमित सोनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहें।

तहलका डॉट न्यूज