May 6, 2024

जयपुर- श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में परम श्रद्धेय श्रीमती सुशीला देवी मंगलहारा की प्रथम पुण्यतिथि पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भगवान की भव्य झांकी सजाई गई.

कथा के मध्य महंत राघवाचार्य जी वेदांती रेवासा धाम, विजय रामदास जी मुहाना, अयोध्या दास त्रिलोकी फुलेरा, गिर्राज दास जी महाराज अलवर, गोपाल दास जी महाराज महंत काले हनुमान मंदिर, महंत किशोर शरण जी रेनवाल बड़ा मंदिर, महंत जुगल शरण शास्त्री जी एवं त्यागी बैरागी मंडलेश्वर महामंडलेश्वर सहित काफी संख्या में संत पधारे.

कथावाचक व्यास महंत गणेश दास जी महाराज अयोध्या धाम ने भागवत कथा के चतुर्थ दिवस गजेंद्र मोक्ष, समुंद्र मंथन, श्री परशुराम चरित्र, वामन अवतार एवं श्री राम कथा का वर्णन किया तत्पश्चात कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया.

भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप के दर्शन कर नाचते कूदते आशीर्वाद ग्रहण किया कृष्ण जन्म उत्सव के बाद नंद उत्सव मनाया गया जिसमें व्यास जी महाराज एवं स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने न्योछावर लुटाते हुए नंद उत्सव का आनंद उठाया तत्पश्चात भगवान की आरती कर प्रसादी वितरित की गई.

Tehelka. News