May 18, 2024


जयपुर – झोटवाडा कालवाड़ रोड स्थित मोनार्क एकेडमि सेकेंड्री स्कूल में नवरात्री के पर्व अष्टमी पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने खूब जलवा दिखाया साथ ही भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली । प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य स्वीकृति सेठी ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में पीजी से कक्षा चार तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी बच्चे विभिन्न तरह के रंग-बिरंगे कपड़ों में नजर आये। बच्चों ने रैंप पर चलकर और कैट वॉक कर सभी का मन मोह लिया। केट वाक के दौरान बच्चो ने अपनी वेशभूषा के अनुरूप संवाद किये ,कोई बच्चा प्रधानमंत्री की तरह पोशाक पहने हुए था तो कोई दूल्हा और दुल्हन बना था। कुछ बच्चों ने तो भारतीय फोजी ,पुलिस की तरह की पोशाक पहनी हुई थी। भारतीय संस्कृति से कार्यकर्म में अनूठी छाप छोड़ते हुए कुछ नन्ही बालिकाओ द्वारा माँ दुर्गा ,झासी लक्ष्मी बाई ,पद्मावती ,विद्वान् पंडित की पोषक पहन कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए , । इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन ने कहा कि बच्चों को अपनी छुपी प्रतिभा को इस प्रकार के प्रतियोगिता में दिखाना चाहिए। प्रधानाचार्य स्वीकृति राठी ने कहा कि बच्चों का विकास चहुमुखी होना चाहिए और विधालयो में इस प्रकार की गतिविधिया होने से बच्चो के सर्वागीण विकास में सहयोग मिलता है और उनकी प्रतिभा सभी के समक्ष आती है । इस अवसर पर प्रतिमा शर्मा ,सरोज कँवर ,उषा शेखावत ,वर्षा शर्मा ,कामिनी शर्मा ,सुमनलता शर्मा ,रानी चोधरी ,श्यामा कँवर आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Tehelka news