May 18, 2024

जयपुर- श्री काशीबाई छगनलाल जवेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महावीर मार्ग सी स्कीम मे समाजसेवी सुनील जैन के नेतृत्व में जिसकी अध्यक्षता मानद मंत्री रजनीकांत पटेल ने पक्षियों के लिए परिंडे में पानी व चुगा पात्र में दाने डालकर शुरुआत की विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र कुमार वाजा ने कहा कि गर्मी तेज होते ही पशुओं के लिए परिंदे बांधने का काम शुरू किया गया है शहर में गर्मी का पारा अप्रैल माह में ही तेज होने के कारण पशु पक्षियों व आम व्यक्ति का जीना मुश्किल हो रहा है मांनंद मंत्री रजनीकांत पटेल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे पुण्य कार्य में योगदान देना चाहिए जीव जंतु के प्रति दया भाव रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के अभिमान से जुड़ना चाहिए अतः सभी व्यक्ति पक्षियों के लिए आगे आकर दाना पानी की व्यवस्था करते हुए एक परिंडे जरूर लगाएं विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र कुमार वाजा ने कहा कि पशु के लिए जल व दाने की व्यवस्था कर हम इस गर्मी में पक्षियों को राहत पहुंचा सकते हैं साथ ही विद्यार्थियों को परिंडे बांधने व चुग्गा पानी की व्यवस्था के लिए समाजसेवी सुनील जैन ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई इस अवसर पर समिति के प्रमुख भरत भाई शाह उप प्रमुख शंकर लाल पटेल व शह मानंद मंत्री प्रसन्ना भाई पटेल कोषाध्यक्ष अल्पेश भाई पटेल एवं विद्यालय शिक्षक गण भी उपस्थित रहे

Tehelka news